1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नोबेल विजेता यूनुस बनेंगे द सिंपसंस स्टार

२९ जुलाई २०१०

बांग्लादेश के माइक्रो क्रेडिट पायनियर और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस हिट अमेरिकन टेलिविजन सिरियल द सिंपसंस के एक विशेष एपीसोड में स्टार बनेंगे.

https://p.dw.com/p/OXEy
मोहम्मद यूनुसतस्वीर: DW-TV

मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने ढाका में जारी एक बयान में कहा कि यह एपीसोड ग्रामीण बैंक के माइक्रो क्रेडिट कार्यक्रम पर केंद्रित होगा जिसकी वजह से बांग्लादेश के लाखों लोगों को गरीबी के दलदल से बाहर निकलने में मदद मिली है.

द सिंपसंस अत्यंत लोकप्रिय कार्टून सीरियल है. मोहम्मद यूनुस की आवाज रिकॉर्ड कर ली गई है और एपीसोड को जल्द ही प्रसारित किया जाएगा. बयान में यह भी कहा गया है कि द सिंपसंस के एक चरित्र लीजा को आवाज देने वाली यर्डली स्मिथ हाल ही में ढाका में थीं. स्मिथ ने हैती और दूसरे देशों में ग्रामीण बैंक के माइक्रो क्रेडिट कार्यक्रमों को जाकर देखा है और उसे अपना समर्थन भी दिया है.

The Simpsons
सिंपसन परिवारतस्वीर: AP

द सिंपसंस का टीवी सिरीयल में मेहमान कलाकारों को बुलाने का रिकॉर्ड है और वह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. द सिंपसंस में नियमित रूप से पॉप स्टार एल्टन जॉन और भूतपूर्व बीटल गायक रिंगो स्टार जैसी लोकप्रिय हस्तियों को बुलाया जाता है. उसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे राजनीतिज्ञ और स्टीवन हॉकिंग जैसे वैज्ञानिक भी भाग लेते रहे हैं.

मोहम्मद यूनुस और उनके ग्रामीण बैंक को 2006 में छोटा कर्ज देकर लोगों को भारी गरीबी से बाहर निकालने के प्रयासों के कारण नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 1976 ने कुछ महिलाओं को 27 डॉलर का कर्ज देकर हुई शुरुआत के बाद से ग्रामीण बैंक इस बीच अरबों डॉलर का कारोबार बन गया है. उसके सिर्फ बांग्लादेश में ही 83 लाख ग्राहक हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन