1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नौसेना का विमान गोवा में क्रैश

२५ मार्च २०१५

भारतीय नौसेना का एक डोर्नियर विमान मंगलवार देर रात गोवा के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में दुर्घटना ग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त विमान में पाइलट सहित तीन अधिकारी सवार थे.

https://p.dw.com/p/1ExFm
तस्वीर: AFP/GettyImages/Raveendran

विमान अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने बताया कि गोवा में करवार से लगभग 10 मील दूर प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान रात लगभग 10 बजकर आठ मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में लापता हुए पायलट और एक आब्जर्वर की तलाश की जा रही है. मछुआरों ने एक अन्य अधिकारी कमांडर निखिल जोशी को सुरक्षित बचा लिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नौसेना प्रमुख आरके धवन मौके पर पहुंचे हैं और तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे हैं. नौसेना ने दुर्घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है. नौसेना ने एक बयान में कहा है कि छह नौसैनिक पोतों और चार विमानों को दोनों अधिकारियों की खोज में लगाया गया है. आईएनएस सतपुडा और बेतवा, पनडुब्बी आईएनएस सुभद्रा, भारतीय तटरक्षक बल के जहाज कोरूवा, कोंडुल, मकर और मतंग समेत नौ जहाज और कुछ विमान तलाशी अभियान में जुटे हैं.

कुछ मलबा मिला है लेकिन आशंका है कि मुख्य मलबा समुद्र तल में चला गया है. अधिकारियों का कहना है कि विमान को समुद्र से निकालने में कुछ दिन लग सकते हैं. पिछले सालों में भारतीय नौसेना कई हादसों का शिकार हुई है. पिछले साल मार्च में मुंबई की गोदी में बन रहे एक युद्धपोत में गैस निकलने से एक कमांडर की मौत हो गई थी. फरवरी में एक पनडुब्बी में आग लगने से दो अधिकारी मारे गए थे जबकि 2013 में एक अन्य पनडुब्बी में हुए धमाके में सभी 18 नौसैनिक मारे गए.

एमजे/ओएसजे (वार्ता, पीटीआई)