1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्युयार्क बम कांड में पाकिस्तानी मूल का व्यक्ति गिरफ़्तार

४ मई २०१०

टाइम्स स्क्वायर के विफल कांड के सिलसिले में अधिकारियों ने पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी नागरिक को गिरफ़्तार कर लिया है. उसका नाम फ़ैज़ल शहज़ाद बताया गया है.

https://p.dw.com/p/NDuN
बम आतंक के बाद खाली टाइम्स स्क्वायरतस्वीर: AP

न्यूयार्क के जॉन एफ़ केनेडी हवाई अड्डे पर दुबई की एक उड़ान के लिए चेकिंग के दौरान शहज़ाद को गिरफ़्तार कर लिया गया. आज मैनहट्टन की अदालत में उसकी पेशी होने वाली है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे दम से जांच चल रही है और कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया जा सकता है.

एक प्रेस कांफ़्रेंस में ऐटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा कि सिर्फ़ उन्हीं लोगों का पता नहीं लगाया जा रहा है, जो इस विफल बमकांड के लिए ज़िम्मेदार थे. इसके अलावा वे विभिन्न देशों में सक्रिय आतंकवाद के जाल के बारे में ख़ुफ़िया सूचनाएं भी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि टाइम्स स्क्वायर में कार बम रखना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं था, बल्कि इस षड़यंत्र में अनेक लोग शामिल हैं. बहरहाल, उन्हें पाकिस्तान के तहरीक-ए-तालिबान के इस दावे पर शक है, कि इस विफल हमले के पीछे उनका हाथ था.

गिरफ़्तार फ़ैज़ल शहज़ाद न्यूयार्क के पड़ोसी राज्य कनेक्टिकट का रहने वाला है. अप्रैल, सन 2009 में उसे अमेरिकी नागरिकता मिली थी. हाल में वह पाकिस्तान की यात्रा के बाद अमेरिका लौटा था. विफल बमकांड में निसान कंपनी के एक नेविगेशन गाइड का इस्तेमाल किया गया था. पता चला है कि शहज़ाद ने इस इलेक्ट्रानिक गाइड को ख़रीदा था.

फ़ैज़ल शहज़ाद की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस्लामाबाद में पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता फ़राहनाज़ इस्पाहानी ने कहा है कि पाकिस्तान हर किस्म के आतंकवाद की निंदा करता है. अगर यह साबित हो जाए कि न्यूयार्क के विफल बम कांड के साथ यह व्यक्ति जुड़ा हुआ था, तो उसे बेशक उचित सज़ा मिलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव