1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को पटखनी दी

२३ मई २०१०

शादी से एक दिन पहले टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड के स्कॉट स्टायरिस का शानदार प्रदर्शन. पहले टी-20 मैच में स्टायरिस की घातक गेंदबाज़ी से श्रीलंकाई टीम 92 रन पर ढेर हुई. न्यूज़ीलैंड आसानी से 28 रन से जीता.

https://p.dw.com/p/NV5y
तस्वीर: AP

अमेरिकी धरती पर खेले जा रहे टी-20 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड का पलड़ा शुरू से भारी रहा. कप्तान डेनियल विटोरी ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. दोनों ही टीमों के सामने बिल्कुल अनजाना और नया विकेट था. कीवी सलामी बल्लेबाज़ भी विकेट को ज़्यादा समझ नहीं पाए, 18 रन जड़ते ही मैक्कुलम वापस लौटे. उनके बाद रेडमंड और रॉब निकोल भी मायूसी से सिर हिलाते हुए बाहर निकले.

रॉस टेलर और स्कॉट स्टायरिस के बीच हल्की साझेदारी हुई ही थी कि स्कॉट गच्चा खा गए. अंजता मेंडिंस ने उन्हें 10 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद कप्तान डेनियल विटोरी मैदान पर आए और उन्होंने अंत तक एक छोर थाम लिया. विटोरी ने नाबाद 21 रन बनाए. उनके साथ कुछ अन्य बल्लेबाज़ों की छोटी मोटी साझेदारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने सात विकेट खोकर 120 रन बनाए.

जवाब में श्रीलंका की शुरूआत ख़राब रही और अंत तक विकेट ताश के पत्तों की झड़ते गए. कप्तान कुमार संगकारा ने 17 औऱ एंगेलो मैथ्यूज़ ने 27 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का अंक नहीं छू सका. स्कॉट स्टायरिस ने 10 रन देकर तीन विकेट झटके. मिल्स और मैकैय को दो-दो विकेट मिले.

स्टायरिस की रविवार को शादी होने वाली है. उससे पहले शनिवार रात वह मैन ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने कहा, ''मुझे यहां खेलने में मज़ा आया लेकिन अब मुझे टीम को बीच में छोड़कर शादी के लिए फिजी जाना है. एक भाग्यशाली लड़की मेरा इंतज़ार कर रही है.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़