1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूजीलैंड के सफाए की टीम इंडिया की कोशिश

७ दिसम्बर २०१०

हार पर हार झेल रही न्यूजीलैंड की टीम एक अदद जीत की तलाश में आज बैंगलोर में पूरा दम लगा देगी, तो भारत के कप्तान गौतम गंभीर अपना अजेय रिकॉर्ड जारी रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. भारत देगा कुछ और खिलाड़ियों को मौका.

https://p.dw.com/p/QRFU
गंभीर की कप्तानी में टीम इंडियातस्वीर: UNI

विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल लगभग छह साल बाद ब्लू जर्सी पहनने वाले हैं, जबकि सौरभ तिवारी और रोहित शर्मा में से भी किसी एक को मौका मिल सकता है.

महेंद्र सिंह धोनी के टीम में आने के साथ ही पार्थिव पटेल का पत्ता कट गया था और फिर बाद में शानदार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ऋद्धिमान साहा के टीम में जुड़ने से पार्थिव की स्थिति और खराब हो गई. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्हें एक मौका दिया गया है.

भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के संकेत दिए हैं और समझा जाता है कि यूसुफ पठान को क्रम में ऊपर लाया जाएगा. ट्वेन्टी 20 क्रिकेट के एक्सपर्ट यूसुफ ने वनडे क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और उन्हें भी कामयाबी की इंतजार है.

महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर ने अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया है. आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व कर रहे गंभीर ने लगातार दो मैचों में शतक जड़े हैं और मेहमान टीम के लिए यह सीरीज कड़वी याद बना दी है और अभी तक कीवियों ने इतनी बुरी तरह से हार नहीं झेली है. भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और हरभजन सिंह को आराम दिया गया है.

कप्तान गंभीर के अलावा विराट कोहली और मुरली विजय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जहीर खान संभाल रहे हैं. युवा ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी प्रभावित करने में सफल रहे हैं और उन्होंने रन आसानी से नहीं दिए हैं.

कीवी कप्तान डेनियल वेटोरी के लिए सीरीज का सम्माजनक समापन मुश्किल दिखाई देता है और इसके लिए उन्हें नई रणनीति बनानी होगी. सबसे पहली कोशिश तो खोया आत्मविश्वास वापस पाने की होगी क्योंकि लगातार तीन हारों से उसका विश्वास डिगा हुआ है.

बल्लेबाजी में मार्टिन गुप्तिल और ब्रैंडन मैक्कुलम को अच्छी शुरुआत देनी होगी और रनों का सिलसिला आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी रॉस टेलर और स्कॉट स्टायरिस पर होगी.

भारत के रिजर्व टीम के अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट बोर्ड को भी खुशी हो रही होगी. भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में दो महीने बाद वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है और भारत इस बार एक बड़ा दावेदार है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी