1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क में सूटकेस वाले हत्यारे की तलाश

२६ दिसम्बर २०१०

न्यूयॉर्क की पुलिस एक ऐसे हत्यारे की तलाश कर रही है जो सूटकेस में महिला का शव लेकर कई घंटे शहर में घूमता रहा. सीसीटीवी कैमरे में उस व्यक्ति की फुटेज मिली है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

https://p.dw.com/p/zpuP
तस्वीर: bilderbox

न्यूयॉर्क की एक अंधेरी गली में एक व्यक्ति सूटकेस छोड़कर चला गया. इसके बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर को सूटकेस मिला. संदिग्ध रूप से पड़े सूटकेस सूचना पुलिस को दी गई और जब अटैची को खोला गया तो सबकी आंखें फटी रह गईं. सूटकेस के भीतर के एक महिला का शव मिला. महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र 20 से 30 साल के बीच है. शव के परीक्षण से पता चला है कि महिला के सिर में चोट लगी है. मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई. पुलिस का कहना है कि हत्या महिला के किसी परिचित ने की.

गली में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे का सुराग मिला है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक व्यक्ति वही सूटकेस लिए आस पास देखता हुआ चल रहा है. हत्यारे की नजर कैमरे पर भी पड़ी और वह उसके दायरे से बाहर हो गया. न्यूयॉर्क की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हत्यारे का फोटो जारी किया है. महिला के शव की पहचान की कोशिशें जारी हैं.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़