1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूयॉर्क साजिश के पीछे पाक तालिबान

१० मई २०१०

अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क में बम हमले की नाकाम कोशिश पाकिस्तानी तालिबान ने की थी. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कड़े शब्दों में कहा है कि इस साजिश के परिणाम भुगतने होंगे.

https://p.dw.com/p/NJyt
तस्वीर: AP

साजिश की जांच कर रहे अधिकारियों ने सबूतों का हवाला देते हुए कहा कि गिरफ़्तार आरोपी शहज़ाद फ़ैसल पाकिस्तानी तालिबान के इशारे पर काम कर रहा था. अमेरिकी एटॉर्नी जनरल ने कहा, ''हमें इस बात के सबूत मिल गए हैं कि पाकिस्तानी तालिबान इसके पीछे है.''

एक इंटरव्यू के दौरान एटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा, ''हमें पता है कि पाकिस्तानी तालिबान ने मदद की. हमें लग रहा है कि उन्होंने आर्थिक रूप से मदद की और शहज़ाद उनके निर्देशों पर काम कर रहा था.''

Faisal Shahzah / New York / vereiteltes Attentat
आरोपी फ़ैसल शहजादतस्वीर: AP

न्यूयॉर्क में इसी महीने की शुरूआत में बम हमले की नाक़ाम कोशिश की गई. टाइम्स स्कवायर इलाके में कार में बम रखा गया था, जिसे धमाके से पहले पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया. इस सिलसिले में एक पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक शहज़ाद फ़ैसल को ग़िरफ़्तार किया गया है.

अमेरिकी जांच अधिकारियों का कहना है कि फ़ैसल अपना गुनाह क़बूल कर चुका है. एफ़बीआई के मुताबिक फ़ैसल ने पाकिस्तान में आतंकवाद की ट्रेनिंग ली. इस मामले में कुछ ग़िरफ़्तारियां पाकिस्तान में भी हुई हैं.

रविवार को मामले में गर्मी अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बयान से भी बढ़ गई. क्लिंटन ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ''इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ गए हैं. इसके कई परिणाम हो सकते हैं.'' हालांकि इस चेतावनी के बाद क्लिंटन ने पाकिस्तान को पुचकारा भी. उनके मुताबिक इस्लामाबाद आतंकवाद के ख़िलाफ़ ठोस कदम उठा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़