1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

न्यूलीलैंड की लोकल टीम से हारा पाकिस्तान

२३ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तानी टीम ने शर्मनाक ढंग से न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत की है. ऑकलैंड जैसी स्थानीय टीम ने टी-20 मुकाबले में अफरीदी ब्रिगेड के दांत खट्टे किए. सिर्फ 14 ओवर में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

https://p.dw.com/p/zogl
अफरीदी न गेंद चली, न बल्लातस्वीर: AP

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के लंबे दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को ऑकलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बुरी शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूरी ताकत से मैदान पर उतरी मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई.

टॉस हारने के बाद टीम की शुरुआत भी खराब रही. पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए. मोहम्मद हाफिज और अहमद शहजाद को माइकल बैट्स ने उल्टे भांव खदेड़ दिया. फिर कप्तान शाहिद अफरीदी का नंबर आया. वह चार में दो गेंदों पर ही बल्ला लगा पाए. पहली बार बल्ला लगाया तो एक रन मिला, दूसरी बार ऐसा किया और चलते बने.

सात रन पर तीन विकेट खोने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान यूनुस खान आए. लेकिन स्थानीय तेज गेंदबाजों ने 18 रन पर उनकी पारी समाप्त कर दी. टीम की बुरी गत देख फवाद आलम जोखिम उठाने के बजाए एक एक रन चुराने के चक्कर में पड़े, लेकिन गुप्टिल के निशाने ने उन्हें खाता तक न खोलने दिया.

पांच झटके खाने के बाद टीम की दशा नहीं सुधरी. उमर अकमल के 25, रज्जाक के 16 और उमर गुल के 19 रनों के बावजूद टीम 100 के स्कोर तक न पहुंच सकी. रज्जाक थोड़ा खतरनाक होते दिख रहे थे लेकिन ऑफ स्पिनर भूपिंदर सिंह ने उन्हें लपेट दिया. इस तरह पाकिस्तान की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 92 पर सिमट गई.

जवाब में ऑकलैंड के गुप्टिल और ग्रैंडहोमे ने धमाकेदार शुरुआत की. ग्रैंडहोम ने 20 रन बनाए. उन्हें शोएब अख्तर ने आउट किया. शोएब, रज्जाक, रियाज और उमर गुल ने ऑकलैंड को बांधने की काफी कोशिश की लेकिन स्कोर कम होने की वजह से ऐसा हो न सका. गुप्टिल की नाबाद 28 रन की पारी ही भारी पड़ गई और मेजबान 13.2 ओवरों में पांच विकेट से जीत गए.

पाकिस्तान की असली परीक्षा 26 दिसंबर से होनी है. 26 को वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 खेलेगा. तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद सात जनवरी से टेस्ट और उसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले पांच फरवरी को दोनों टीमें आखिरी वनडे खेलेंगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें