1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पता चली एक नई स्तनधारी प्रजाति

२० अप्रैल २०१६

वैज्ञानिकों ने एक नई स्तनधारी प्रजाति को खोजने का दावा किया है. ये प्रजाति है एक पतले आकार के चूहे की जिसे 'ग्रासिलिमस रेडेक्स' या '​स्लेंडर रूट रैट' कहा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/1IYuA
Neue Art von Säugetier entdeckt Spezies Indonesien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Museum Victoria

ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों का कहना है कि यह चूहा इंडो​नेशिया में पाया गया है. विक्टोरिया म्यूजियम में स्तनधारी जीवों के वरिष्ठ संरक्षक केविन रो का कहना है कि स्लेंडर चूहा पूरी तरह नई प्रजाति है. केविन रो और उनकी टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के सुदूर गनडांग्डेवाटा पहाड़ों में पाई गई चूहे की इस नई प्रजाति को अब तक दर्ज नहीं किया गया था. केविन रो बताते हैं, ''स्थानीय लोग इस चूहे को 'रूट रैट' कहा करते हैं क्योंकि ये जड़ों के ​बीच खुद का भोजन तलाशता है.''

Neue Art von Säugetier entdeckt Spezies Indonesien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Museum Victoria

सामान्य तौर पर इस चूहे का वजन 40 ग्राम होता है और इसकी लंबाई 30 सेंटीमीटर के करीब. केविन रो और उनकी टीम पिछले कई सालों में अब तक गनडांग्डेवाटा पहाड़ों में इस चूहे की नई प्रजाति को मिलाकर 3 नए जींस और 4 नई प्रजातियां तलाश चुकी है. इस नई प्रजाति का जेनेटिक विश्लेषण बताता है कि इसकी सबसे करीब की प्रजाति सुलावेसी जलीय चूहा है.

आरजे/एमजे (डीपीए)