1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परेशान कर रहा है पेनाल्टी

२२ फ़रवरी २०१४

चैंपियंस लीग के अहम मैच में मौजूदा विजेता बायर्न म्यूनिख के खिलाफ पेनाल्टी मिस करने वाले जर्मनी के मेसुत ओएजिल इससे उबर नहीं पा रहे हैं. आर्सेनल यह मैच हार गया.

https://p.dw.com/p/1BDS1
Arsenal FC vs Bayern Munich
तस्वीर: I.Kington/AFP/GettyImages

पिछले साल ही इंग्लैंड की आर्सेनल टीम ने ओएजिल को सात करोड़ डॉलर में खरीदा है. ग्रुप 16 के मुकाबले में उनके पास इस बात का मौका था कि वह अपनी टीम को बढ़त दिला दें. लेकिन उन्होंने पेनाल्टी पर बहुत कमजोर शॉट लिया और बायर्न के बेहतरीन गोलकीपर मानुएल नॉयर ने उसे आसानी से बचा लिया.

मैच के बाद जर्मनी के मिडफील्डर ओएजिल ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी. टीम के मैनेजर आर्सेने वेंगर ने बताया कि ओएजिल सदमे से उबर नहीं पाए हैं, "यह आपके काम का हिस्सा है कि आप किस तरह हताशा से निपटें. उन्होंने मैच के बाद माफी मांगी. मुझे नहीं लगता कि लोगों को इतना सदमा होगा क्योंकि बायर्न ने भी एक पेनाल्टी मिस की है."

Arsenal FC vs Bayern Munich
चूक गए ओएजिलतस्वीर: Reuters

वेंगर कहते हैं कि ओएजिल को इससे बाहर निकलना होगा, "मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें बाहर निकालूंगा. मैंने ऐसा ही हाल बेर्गकैंप के साथ देखा है. उन्होंने 1999 में एक पेनाल्टी लेने में गलती की और उसके बाद कहा कि वह कभी पेनाल्टी पर शूट नहीं करेंगे."

जर्मनी की मशहूर टीम बायर्न म्यूनिख चैंपियंस लीग की मौजूदा चैंपियन है. पिछले साल उसने अपने ही देश के डॉर्टमुंड को हराया था. उसके बाद से टीम पूरे फॉर्म में है. उसने जर्मन खिताब भी जीते हैं. इस साल चैंपियंस लीग में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है.

आर्सेनल को उसी के घर में 2-0 से हराने के बाद उसे अब दूसरे लेग में आसान मुकाबला करना होगा. अगला मैच उसके घर यानी म्यूनिख के आलियांस स्टेडियम में होगा. आर्सेनल को म्यूनिख पर पार पाने के लिए तीन गोल के अंतर से मैच जीतना होगा, जो आसान नहीं है.

एजेए/एमजे (रॉयटर्स)