1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पलक झपकते बदल सकती है आपकी दुनिया

ईशा भाटिया७ नवम्बर २०१५

यह परिवार पार्क में घूमने गया था. सब कुछ सामान्य सा ही था लेकिन फिर अचानक उनकी दुनिया बदल गयी. सोचिए, अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो तो..

https://p.dw.com/p/1H0cN
Sonnenuntergang
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अपने बच्चों का दर्द कोई मां बाप बर्दाश्त नहीं कर सकते. फिर चाहे वो अमीर हों या गरीब, लंदन के सुखद माहौल में रहने वाले या सीरिया की जंग से भागते हुए. यह वीडियो उन लाखों मां बाप के उस दर्द को दर्शाता है, जो दिन रात अपने बच्चों को जंग से बचाने की कोशिश में लगे हैं.

यूनिसेफ ने जिस तरह से वीडियो में अचानक इस परिवार की दुनिया को बदलते हुए दिखाया है, वह रौंगटे खड़े करने वाला है. सीरिया हो, इराक, सूडान या अफगानिस्तान, दुनिया भर में करोड़ों बच्चे अपना बचपन खो रहे हैं. किसी को क्लास में घुस कर गोली मार दी जाती है, तो किसी के हाथों में जबरन हथियार थमाए जा रहे हैं. यूनिसेफ की दरख्वास्त है कि सरकारों का इस ओर ध्यान दिलाया जाए. उन्हें यह समझाया जाए कि पीने के लिए पानी, सर के ऊपर छत और जरूरी दवाएं दिलाने की तरह बच्चों को हिंसा से बचाना भी उतनी ही अहमियत रखता है.

वीडियो देखें और साझा करें हमसे अपनी राय नीचे टिप्पणी कर के.