1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नवजात शिशुओं को मिल सकेंगे लीवर स्टेम सेल

२१ मई २०२०

जापान में डॉक्टर लीवर की बीमारी से पीड़ित एक नवजात शिशु में लीवर के सेलों का प्रतिरोपण करने में सफल रहे हैं. छोटे बच्चों के लिए लीवर प्रतिरोपण आम तौर पर सुरक्षित नहीं माना जाता.

https://p.dw.com/p/3caB1
Bildergalerie Geburten während der Coronakrise
तस्वीर: Reuters/Kham

जापान में डॉक्टरों ने एक नवजात शिशु में एम्ब्रियोनिक स्टेम सेलों से निकाले गए लीवर के सेलों का प्रतिरोपण करने में सफलता पाई है. ये विश्व में इस तरह का पहला प्रतिरोपण है और इससे नवजात बच्चों के लिए इलाज के नए विकल्प मिलने की संभावना जगी है. इस बच्चे को यूरिया साइकिल डिसऑर्डर था, जिसमें लीवर जहरीली अमोनिया को तोड़ नहीं पाता. लेकिन बच्चे को जन्मे बस छह दिन हुए थे और लीवर प्रतिरोपण के लिए वह बहुत छोटा था.

आम तौर पर लीवर प्रतिरोपण बच्चों के लिए तब तक सुरक्षित नहीं माना जाता जब तक तीन महीने से पांच महीने की आयु में उनका वजन छह किलो के आस पास हो. नेशनल सेंटर फॉर चाइल्ड हेल्थ एंड डेवलपमेंट के डॉक्टरों ने बच्चे के बड़े हो जाने तक एक "ब्रिज ट्रीटमेंट" करने की कोशिश की. उन्होंने एम्ब्रियोनिक स्टेम सेलों से लिए गए 19 करोड़ लीवर सेल बच्चे के लीवर के ब्लड वेस्सेलों में इंजेक्शन के जरिए डाल दिए.

संस्थान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इलाज के बाद "मरीज में ब्लड अमोनिया कंसंट्रेशन में वृद्धि नहीं देखी गई और मरीज ने सफलतापूर्वक अगला इलाज भी पूरा कर लिया". अगला इलाज लीवर प्रतिरोपण था. इस बच्चे के लिंग के बारे में नहीं बताया गया है. उसे उसके पिता से लीवर प्रतिरोपण मिला और फिर जन्म के छह महीने बाद उसे अस्पताल से छोड़ दिया गया. संस्थान का कहना है, "इस ट्रायल की सफलता ने दुनिया में पहली बार ये दिखा दिया है कि लीवर की बीमारी के मरीजों के लिए मानव एम्ब्रियोनिक स्टेम सेलों का इस्तेमाल वाला क्लीनिकल ट्रायल सुरक्षित रहा."

Symbolbild Stammzellenforschung USA
यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट के स्टेम सेल इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिख रहे हैं स्टेम सेल.तस्वीर: Getty Images/S. Platt

संस्थान ने ये भी कहा कि यूरोप और अमेरिका में, लीवर सेल अक्सर दिमागी तौर पर मृत डोनरों में से निकाल लेने के बाद उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन जापान में इनकी आपूर्ति और ज्यादा सीमित है. इसकी वजह से छोटे बच्चों के इलाज में मुश्किलें रहती हैं क्योंकि उन्हें लीवर प्रतिरोपण के लिए बड़े होने का इंतजार करना पड़ता है. एम्ब्रियोनिक सेलों को फर्टिलाइज्ड अंडो से निकाला जाता है और उनके शोध के लिए इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि उसके बाद एम्ब्रियो नष्ट हो जाते हैं.

नेशनल इंस्टीट्यूट जापान के उन दो संस्थानों में से एक है जिन्हें नए इलाजों के लिए एम्ब्रियोनिक सेलों को बनाने की अनुमति दी गई है. संस्थान उन फर्टिलाइज्ड अंडो के साथ काम करता जिनके इस्तेमाल की अनुमति दोनों डोनरों ने फर्टिलिटी इलाज पूरा हो जाने के बाद दे दी हो.

सीके/एए (एफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी