1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले अमला बरसे, फिर बारिश

२३ जनवरी २०११

सेंचुरियन पार्क में बरसात ने हाशिम अमला के रनों की बारिश पर लगाम लगा दिया और 42 ओवर के बाद खेल रोकना पड़ा. इससे पहले अमला ने खूबसूरत शतक लगाया और अपनी टीम को पांचवें वनडे में 226 रन तक पहुंचा दिया.

https://p.dw.com/p/101E0
बरसे हाशिम अमलातस्वीर: AP

जहीर खान ने जैसे ही अपना सातवां और भारतीय पारी का 42वां ओवर पूरा किया, सेंचुरियन ग्राउंड पर क्रिकेट रुक गया. बारिश शुरू हुई लेकिन खेल नहीं रुका. तब शुरू हुआ म्यूजिकल चेयर का खेल. थोड़ी थोड़ी देर पर बारिश होती रही, रुकती रही. विकेट को छिपाया जाता रहा, ढंका जाता रहा.

बरसात से पहले ग्राउंड पर अमला बरस रहे थे. शानदार सलामी बल्लेबाज बन कर उभरे हाशिम अमला ने अपनी सातवीं सेंचुरी बड़े ठसक के साथ पूरी की और इस बीच भारत के किसी भी गेंदबाज को ज्यादा मौका नहीं दिया. खेल रुकने तक अमला 111 रन बना चुके थे. दूसरी तरफ पिछले मैच के हीरो जेपी ड्युमिनी जमे थे, जिन्होंने 31 रन बना लिए हैं. इस तरह मेजबान टीम ने 42 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 226 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है.

Kricket Mahendra Singh Dhoni und Graeme Smith
धोनी के साथ स्मिथतस्वीर: AP

अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है और इसे डकवर्थ लेविस नियम से पूरा किया जाता है तो एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. कभी कभी टॉस जीतने वाले धोनी ने आज जीत कर भी पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे खासी हैरानी हुई. पिछला मैच भी बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ था और उसमें भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन बारिश से पहले अमला के शॉट्स ने सेंचुरियन में जमा दर्शकों को खूब बहलाया. आम तौर पर सेट होने में थोड़ा वक्त लेने वाले अमला ने आज अपेक्षाकृत ज्यादा वक्त लिया क्योंकि कप्तान ग्रेम स्मिथ बहुत जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद उन्होंने बल्ला तान दिया और गेंदबाजों की धुनाई शुरू हो गई. उन्होंने 111 रन के स्कोर में नौ चौके लगाए.

पांच वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं और आखिरी मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज भी जीतेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी