1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहले चरण के मतदान में हिंसा, ईवीएम खराब और दूसरी बड़ी खबरें

ऋषभ कुमार शर्मा
११ अप्रैल २०१९

भारत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. यह मतदान 91 सीटों पर हो रहा है. इस बीच हिंसा, ईवीएम में खराबी और फायरिंग जैसी खबरें आ रही हैं.

https://p.dw.com/p/3GbZz
Indien EVM Elektronische Wahlautomaten
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Rahi

भारत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. यह मतदान 91 सीटों पर हो रहा है. मतदान के बीच हिंसा, फायरिंग, ईवीएम खराब होने, आचार संहिता के उल्लंघन और फर्जी मतदान की खबरें आ रही हैं.

भारत के लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. लोकसभा की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है. 11 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान के बीच अलग-अलग जगह से बड़ी खबरें आ रही हैं. इसमें हिंसा, ईवीएम खराब होने, फर्जी मतदान और आचार संहिता उल्लंघन शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में टीडीपी के एक कार्यकर्ता भास्कर रेड्डी की मौत हो गई. आंध्र प्रदेश की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर आज ही मतदान हो रहा है.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में ही टीडीपी नेता कोडेला शिव प्रसाद पर एक पोलिंग बूथ में हमला कर दिया गया. प्रसाद इस हमले में घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

उत्तर प्रदेश के कैराना के रसूलपुर गांव में एक पोलिंग बूथ पर कुछ लोग बिना पहचान पत्र के मतदान करने पहुंच गए. उन्हें रोकने पर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग कर हालात को काबू में किया. इस विवाद में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

महाराष्ट्र के नक्सली हिंसा प्रभावित जिले गढ़चिरौली में एक मतदान केंद्र के पास बारूदी सुरंग में धमाका हुआ है. इसमें भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. महाराष्ट्र की सात लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है.

मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान का कहना है कि बु्र्का पहनकर आने वाली महिलाएं फर्जी वोटिंग कर रही हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके आरोप का जवाब देते हुए कहा कि हर मतदाता की पूरी जांच की जा रही है और पहचान साबित करने के बाद ही वोट डालने दिया जा रहा है.

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि पुंछ में पोलिंग बूथ पर ईवीएम में कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा. पुंछ के जिला मतदान अधिकारी ने कहा कि शाहपुर पोलिंग बूथ की एक ईवीएम में ऐसी दिक्कत थी जिसे बदल दिया गया है. एक जगह पर ईवीएम में बीजेपी का बटन काम नहीं कर रहा था उसे भी बदल दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में ईवीएम में बीएसपी का बटन दबाने पर बीजेपी को वोट जाने की बात सामने आई. वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कहा कि मॉक पोलिंग के दौरान एक ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई थी जिसे तुरंत बदल दिया गया. फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पुलिस की गाड़ी में नमो फूड्स नाम के खाने के पैकेट मिलने पर विवाद हुआ. पुलिस ने सफाई दी कि नोएडा में पिछले दस साल से नमो फूड्स नाम की एक दुकान चल रही है. स्थानीय पुलिस ने उसी दुकान से यह खाने के पैकेट खरीदे थे. इनका किसी पार्टी या किसी नेता से संबंध नहीं है. भारत में नमो मर्चेंडाइज नाम से नरेंद्र मोदी के समर्थन में प्रचार सामग्री बांटी जा रही है.

पहले चरण की वोटिंग के दौरान कई लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम ना होने की शिकायत दर्ज कराई है. मारुति कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला. वो नोएडा सेक्टर 15 में वोट करने गए थे. अपोलो हॉस्पिटल्स की वाईस चेयरपर्सन शोभना कामिनी का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं है. वो तेलंगाना में अपनी पोलिंग बूथ पर वोट करने गई थीं. 2015 में गोमांस रखने के शक में भीड़ द्वारा पीटकर मारे गए अखलाक के परिजनों के नाम भी वोटर लिस्ट से गायब हैं. पूर्व चुनाव आयुक्त जीवीजी कृष्णमूर्ति का नाम भी वोटर लिस्ट में नहीं मिला. बाद में उनका नाम गाजियाबाद की जगह दिल्ली की वोटर लिस्ट में मिला.

पहले मतदान के बीच यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रायबरेली में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में नामांकन दाखिल किया.

चुनाव को प्रभावित करेंगीं फेसबुक और व्हाट्सऐप की झूठी खबरें