1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर हमले की साजिश

१५ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान की पुलिस ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के कत्ल की साजिश का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कुछ इस्लामिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जो प्रधानमंत्री और अन्य सरकारी अफसरों को मारने की योजना बना रहे थे.

https://p.dw.com/p/PeZ3
यूसुफ रजा गिलानीतस्वीर: AP

मुल्तान से क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख आबिद कादरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कत्ल की साजिश तो लगभग पूरी हो चुकी थी. हालांकि उन्होंने विस्तार से इस बारे में नहीं बताया. उन्होंने कहा कि आतंकवादी गिलानी पर तब हमला करना चाहते थे जब वह मुल्तान में अपने पैतृक घर में आते.

पाकिस्तान में आतंकवादी सरकारी अफसरों, सुरक्षा अधिकारियों और राजनेताओं पर हमले करते रहे हैं. विपक्ष की नेता बेनजीर भुट्टो को भी 2007 में इस्लामाबाद के पास ऐसे ही एक हमले में कत्ल किया गया.

इस बात का ख्याल रखते हुए बाकी अधिकारियों की तरह गिलानी भी अपने आने जाने के बारे में ज्यादा प्रचार नहीं करते. आतंकवादी उन पर हमले की योजना किस तरह बना रहे थे इस बारे में कादरी ने कुछ नहीं बताया.

कादरी ने कहा कि केंद्रीय पाकिस्तान के एक गांव में गोली चलने के बाद सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. इन आतंकवादियों से शुरुआती पूछताछ में गिलानी पर हमले की साजिश का पता चला.

कादरी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकवादी लश्कर ए जंगवी के सदस्य हैं. यह एक प्रतिबंधित सुन्नी मुस्लिम संगठन है जिसके तालिबान और अलकायदा से संबंध हैं. इस संगठन पर शिया धर्मस्थलों पर हमले करने के आरोप हैं.

आतंकवादी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पर हमले की साजिश भी बना रहे थे. कुरैशी भी मुल्तान के रहने वाले हैं. कादरी ने बताया कि आतंकियों के निशाने पर कई बांध, पुल और सैन्य संस्थान भी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें