1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्रः एसएम कृष्णा

२० जनवरी २०११

आस्ट्रेलिया के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री ने गुरुवार को कहा कि 'पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र' है. एस एम कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान ने मुंबई पर हमले की साजिश रचने वोलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

https://p.dw.com/p/1004q
विदेश मंत्री कृष्णातस्वीर: UNI

भारतीय विदेश मंत्री ने मेलबर्न में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करने के बाद ये बात कही. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भारतीय पत्रकार भी मौजूद थे. विदेश मंत्री ने कहा,"पाकिस्तान को हमारी कुछ चिंताओं के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. हमारी एक बड़ी चिंता आतंकवाद है और इसके साथ ही यह भी कि पाकिस्तान आतंक और आतंकवाद से कैसे जूझता है." विदेश मंत्री का ये बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री के उस बयान की प्रतिक्रिया में आया है जिसमें शाह महमूद कुरैशी ने दोनों देशों के बीच कश्मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत की पेशकश की थी.

Mumbai Attentat Zaki-ur-Rehman Lakhvi
जकीउर रहमान लखवीतस्वीर: AP

मुंबई पर 26 नवंबर को हुए हमलों के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान अभी तक हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के एक भी आरोपी को सजा नहीं दे सका है. जब मैं पाकिस्तान गया तो विदेश मंत्री कुरैशी से सारी बातें कह दीं. साथ में यह भी कहा, "भारत के लोगों का दुख इस बात से थोड़ा कम हो सकता है कि हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई."

पाकिस्तान ने सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. इनमें लश्कर ए तैयबा का ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी भी है लेकिन कानूनी कार्रवाई लगातार विवादों में फंसती जा रहा है और सुनवाई आगे नहीं बढ़ पा रही.

एस एम कृष्णा ने ये भी कहा कि भारत पाकिस्तान में एक स्थायी और लोकतांत्रिक सरकार देखना चाहता है. आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को अलग से दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा, "मेरे विचार से इस पूरे इलाके में आतंकवाद का केंद्र पाकिस्तान है." विदेश मंत्री ने नाटो के नेतृत्व में अफगानिस्तान में लड़ रही सेनाओँ से भी कहा कि उन्हें तालिबान के खिलाफ जंग में पाकिस्तान को सहयोगी के रूप में शामिल करने के बारे में कम से कम दो बार सोचना चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी