1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान की आधी टीम पैवेलियन लौटी

१९ जून २०१०

एशिया कप में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 37 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं. सलमान बट ने शानदार 74 रनों की पारी खेली जबकि शोएब मलिक 39 रन बनाकर जहीर खान की गेंद पर बोल्ड हो गए.

https://p.dw.com/p/NxPp
बट ने बनाए 74 रनतस्वीर: AP

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इमरान फरहत और सलमान बट ने शुरुआत धीमी की. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज पहले पहले 8 ओवर में 28 रन ही बना पाए थे. लेकिन बाद में उन्होंने रनगति तेज बढ़ाने की कोशिश की.

Indias Harbhajan Singh
तस्वीर: AP

इसी कोशिश में इमरान फरहत 25 रन बनाकर सहवाग के हाथों हरभजन की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन सलमान बट का बल्ला बोलता रहा और उन्होंने आउट होने से पहले 74 रन ठोंके जिसमें 9 चौके शामिल हैं.

सलमान बट रन आउट हुए. शोएब मलिक भी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे थे लेकिन उनकी पारी 39 रन पर ही ठहर गई. आउट होने से पहले उन्होंने बट के साथ 73 रन की साझेदारी की. उमर अमीन को हरभजन सिंह ने सस्ते में निपटाया.

अब क्रीज पर कामरान अकमल के साथ कप्तान शाहिद अफरीदी मौजूद हैं. अफरीदी 23 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने 13 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा है. उमर अकमल 25 रन पर आउट हुए. पाकिस्तान के 37 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन हुए हैं.

दोनों देश लंबे अर्से बाद एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. टीम इंडिया जीती, तो सीधे फाइनल में पहुंचेगी. मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते टूट चुके हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और किसी तीसरे देश में दोनों देश एक बार फिर टकरा रहे हैं. पिछले साल सितंबर में भारत और पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान एक दूसरे के खिलाफ खेला था. उस मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी.

एशिया कप का मुकाबला भारत और पाकिस्तान का होने की वजह से वैसे ही दिलचस्प है. दिलचस्पी इस बात की भी है कि वर्ल्ड कप फुटबॉल में बोरिंग मैच देखने के बाद खेल प्रेमी कुछ बड़ा रोमांच होता देखना चाहते हैं. भला इन दोनों देशों के क्रिकेट मैच से बड़ा रोमांच और क्या हो सकता है.

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अफरीदी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को हटा कर बड़ा दांव खेला है. भारतीय बल्लेबाजों को बांधने के लिए मैच में सईद अजमल को लाया गया है.

भारत ने बांग्लादेश को पहले मैच में हरा कर एशिया कप में स्थिति अच्छी कर ली है. हालांकि वह पाकिस्तान को हल्के में नहीं ले रहा है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि लंबे वक्त बाद शोएब अख्तर को बॉलिंग करते देखना बहुत अच्छा लगेगा. भारत ने अगर पाकिस्तान को हरा दिया तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा.

दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान ने मैच जीत लिया तो फिर पूरा टूर्नामेंट एक बार फिर खुल जाएगा. आखिरी मैच में भारत को मेजबान श्रीलंका पर जीत दर्ज करनी होगी. एशिया के क्रिकेट खेलने वाले चारों बड़े देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए जमाल

संपादन: एस गौड़