1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के लिए शर्मनाक दिन: इमरान खान

१५ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान का कहना है कि देश में क्रिकेट की हालत सुधारने के लिए इसे भ्रष्टाचार से बचाना होगा. खान ने देश की क्रिकेट व्वयस्था में आमूलचूल बदलाव की जरूरत बताई है.

https://p.dw.com/p/PeaR
तस्वीर: Abdul Sabooh

आईसीसी ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि भ्रष्टाचार दूर करने के उपाय किए जाएं और प्रशासन को बेहतर बनाया जाए. इसी बारे में बात करते हुए इमरान खान ने समाचार चैनल जियो न्यूज ने कहा, "कई सालों से खिलाड़ी भ्रष्टाचार से जुड़े रहे हैं. जब न्यूज ऑफ द वर्ल्ड न्यूजपेपर में हमारे खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे तभी बोर्ड को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी, न कि आईसीसी की कार्रवाई का इंतजार करना चाहिए था."

Pakistan Land und Leute Imran Khan
तस्वीर: Abdul Sabooh

आरोप लगने के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के तत्कालीन टेस्ट कप्तान सलमान बट और तेज गेंदबाजों मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को निलंबित कर दिया. अब आईसीसी ने बोर्ड को चेतावनी दी है. इमरान ने कहा, "आईसीसी का हमें चेतावनी देना और नोटिस भेजना हर पाकिस्तानी के लिए शर्मनाक है. यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्मनाक है और इसकी वजह यह है कि हमारे यहां क्रिकेट की कोई संस्था नहीं है."

पूर्व कप्तान ने बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष एजाज बट को असफल करार दिया. उन्होंने कहा, "एजाज बट का प्रशासन विफल रहा है. जब उन्होंने इंग्लैंड से माफी मांगी और अपना बयान वापस लिया, तभी उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था. क्योंकि उन्होंने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी."

क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने कहा कि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन फिर भी हमारा क्रिकेट संकट में रहता है क्योंकि यहां बोर्ड चुना नहीं जाता और क्रिकेट के ढांचे में योग्यता के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, "बताइए किस देश में ऐसा होता है कि राष्ट्रपति क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति करे."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें