1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के हैदराबाद में विस्फोट

२८ जून २०१०

आज के दौर में किसी भी विस्फोट के बाद इस बात का पता लगाने की कोशिश की जाती है, कि उसकी कोई आतंकवादी पृष्ठभूमि है या नहीं, ख़ासकर अगर यह विस्फोट पाकिस्तान में हुआ हो. हैदराबाद में हुआ विस्फोट एक दुर्घटना था.

https://p.dw.com/p/O4pM
तस्वीर: AP

एक टैंकर ट्रक के इस भयानक विस्फोट से अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. रासायनिक पदार्थों से लदा यह ट्रक पाकिस्तान के दक्षिण में हैदराबाद के एक डिपो में खड़ा था. पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि यह दुर्घटना का मामला था.

हैदराबाद के पुलिस प्रधान फ़ैय्याज़ लेघारी ने पत्रकारों से कहा कि अभी तक कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे संकेत मिले कि यह कोई बम विस्फोट या आत्मघाती हमला था. ऐसा लगता है कि गर्मी की वजह सेट्रक पर लदे रासायनिक पदार्थों का विस्फोट हुआ.

पुलिस के एसएसपी मुहम्मद अली बलोच ने जानकारी दी है कि मृतकों की संख्या 18 तक पहुंच चुकी है व 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

पाकिस्तान में आए दिन आतंकवादी हमले होते रहे हैं. लेकिन अधिकतर मामले देश के उत्तर पश्चिम में होते हैं, जिसे तालिबान का गढ़ माना जाता है. हैदराबाद देश के दक्षिण में सिंध प्रांत का दूसरा बड़ा नगर है.

इस बीच पश्चिमोत्तर प्रांत के ओराकज़ाई में सुरक्षा बलों ने 12 चरमपंथियों को मार गिराया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक चेकपोस्ट पर हमला किया था. इस हमले में दो सैनिक भी घायल हुए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव