1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान जाने की चाह

१० अगस्त २०१५

बजरंगी भाईजान की कामयाबी के बाद करीना कपूर की पाकिस्तान जाने की चाह और बढ़ गई है. इस समय वे इश्किया फेम के अभिषेक चौबे की फिल्म उड़ता पंजाब में काम कर रही हैं. इसमें उनके साथ शाहिद कपूर भी हैं.

https://p.dw.com/p/1GCaJ
Kareena Kapour Kapoor Schauspielerin Bollywood Indien
तस्वीर: AP

करीना की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बनी. पाकिस्तान से करीना का भी कनेक्शन है. करीना के पति सैफ अली खान के कई रिश्तेदार वहां रहते हैं. करीना अभी तक पाकिस्तान नहीं गई हैं लेकिन एक बार वहां जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "बहुत बार पाकिस्तान से बुलावा आया है. सैफ के परिवार के कई लोग लाहौर में हैं. मैं भी वहां जाने की ख्वाहिशमंद हूं. मुझे वहां का खान-पान बहुत पसंद हैं. बहुत लोग कहते हैं कि हमारी फैन फॉलोइंग वहां पर बहुत है. अभी वहां जाने का कोई प्लान नहीं बना है लेकिन मैं वहां जाना पसंद करूंगी."

उड़ता पंजाब दिल के करीब

करीना कपूर फिल्म बजरंगी भाईजान की कामयाबी से तो खुश हैं ही, साथ ही वे अपनी अगली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए काफी एक्साइटेड हैं. करीना का मानना है कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. करीना ने कहा, 'चमेली' और 'जब वी मेट' के बाद इस फिल्म में उनका रोल उनके दिल के बेहद करीब है और इसे करने में उन्हें बहुत मजा आ रहा है.

करीना अब युवा प्रतिभाशाली डायरेक्टरों के साथ काम करने में काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं. यही वजह है कि जब इस फिल्म का ऑफर आया, तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. करीना का आगे भी यंग डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मन है. करीना की इस फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं. अभिषेक चौबे विशाल भारद्वाज की ओंकारा और कमीने जैसी फिल्मों के सह पटकथा लेखक हैं. 'उड़ता पंजाब' में करीना के अलावा शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिकाएं हैं.

एमजे/आईबी (वार्ता)