1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

६ जुलाई २०१०

लगातार दर्जनों हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने आखिकार ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट में पराजित कर दिया. इंग्लैंड में खेले जा गए पहले ट्वेन्टी 20 मुकाबले में शाहिद अफरीदी की टीम को 23 रन की जीत मिली. उमर अकमल छाए.

https://p.dw.com/p/OBKU
तस्वीर: AP

इंग्लैंड के एजबेस्टन ग्राउंड पर 168 रन का पीछा कर रही माइकल क्लार्क की टीम कभी भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं दिखी. जल्दी जल्दी विकेट गिरते रहे और आखिरकार पूरी टीम सिर्फ 144 रन पर सिमट गई. इस तरह पाकिस्तान ने लंबे अर्से बाद ऑस्ट्रेलिया पर क्रिकेट में विजय पाई है. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में हड़कंप मच गया था, जहां पाकिस्तान ने टेस्ट, वनडे और ट्वेन्टी 20 के सारे मैच गंवा दिए थे.

पहला विकेट सिर्फ दो रन पर गंवाने के बाद कंगारुओं की टीम ने पारी को संभालने की कोशिश की. वार्नर और हसी ने अच्छी पारियां खेलीं लेकिन उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिल पाया. विकेट जल्दी जल्दी गिरते रहे और पूरी टीम सिर्फ 144 रन बना कर आउट हो गई. आखिरी के पांच विकेट तो सिर्फ 12 रन के अंदर ही गिर गए.

Kricket Australien England
तस्वीर: AP

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहला विकेट सिर्फ दो रन पर खो दिया. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया. 20 ओवर के इस मैच में सलमान बट और कामरान अकमल ने शुरू में अच्छी बल्लेबाजी की और बाद में कामरान के छोटे भाई उमर अकमल ने शानदार बल्लेबाजी की.

उमर ने तीन छक्कों और सात चौकों की मदद से सिर्फ 31 गेंद में 64 रन ठोंक दिए और उनकी इस बैटिंग की वजह से पाकिस्तान आठ विकेट पर 167 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया. उमर को मैन ऑफ द मैच आंका गया.

पिछले साल श्रीलंका की टीम पर लाहौर में हुए कातिलाना हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. इस वजह से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड में हो रहा है. दूसरा वनडे मंगलवार को खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह