1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड से एक रन से हारा

९ मई २०१०

मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान के साथ रोमांचक मैच में इयान बटलर ने आख़िरी गेंद पर विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को एक रन से जीत दिला दी. सुपर-8 में न्यूज़ीलैंड की यह पहली जीत है और सेमीफ़ाइनल के दरवाज़े उसके लिए खुले हैं.

https://p.dw.com/p/NJYr
शानदार बल्लेबाज़ीतस्वीर: AP

ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुक़सान पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट पर 132 रन ही बना पाया. पाकिस्तान को आख़िरी दो ओवर में जीत के लिए 22 रन और आख़िरी ओवर में 11 रन चाहिए थे. सलमान बट ने 20वें ओवर में दो चौके लगाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया और पांचवी गेंद पर बाइ का एक रन लिया. लेकिन अब्दुर रहमान करिश्मा नहीं दिखा सके और कैच आउट हो गए. पाकिस्तान जीत से सिर्फ़ एक रन दूर रह गया.

इयान बटलर ने 19 रन देकर तीन विकेट झटके जिनमें अब्दुर रहमान का विकेट भी शामिल है. पाकिस्तान को आख़िरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन डीप स्कवायर लेग पर अब्दुर रहमान के कैच के साथ पाकिस्तान की उम्मीदें भी लपकी गईं. बाएं हाथ के ओपनर सलमान बट ने 54 गेंद पर 67 रन जड़ते हुए पाकिस्तान की पारी को नेतृत्व प्रदान किया तो ऑल राउंडर अब्दुल रज़्ज़ाक ने 29 गेंदों पर 29 रन बनाते हुए पाकिस्तान के खेमे में उम्मीदें जगाई लेकिन फिर भी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.

शेन बॉन्ड और कायल मिल्स की गेंदों के सामने पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा और रही सही कसर बटलर की बॉलिंग ने पूरी कर दी. बॉन्ड ने 1 विकेट, मिल्स ने 2 विकेट लिए. मिल्स ने कामरान अकमल (5) और उमर अकमल (0) को पैवेलियन भेजा जबकि बॉन्ड ने मोहम्मद हफ़ीज़ (8) को हॉपकिन्स के हाथों कैच आउट करवाया. महज़ 25 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम संघर्ष कर रही थी.

Neuseeland Cricket Mannschaft
तस्वीर: AP

बटलर ने मेडन ओवर से शुरूआत की और फिर मिसबाह उल हक़ को तीन रन के निजी स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया. 10वें ओवर में कप्तान शाहिद अफ़रीदी भी 11 रन पर जब बटलर का शिकार बने तो 58 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो चुकी पाकिस्तान की टीम कराह रही थी. ऐसे में एक छोर संभाले सलमान बट को साथ मिला रज़्ज़ाक का जिन्होंने छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़े.

रज़्ज़ाक ने तीन छक्के और एक चौका लगाया. वेटोरी के लिए वह आफ़त बनकर उतरे और एक ही ओवर में 16 रन ठोंक कर उन्होंने मैच का रुख़ पाकिस्तान की ओर मोड़ने की कोशिश की. लेकिन जीत से 23 रन दूर 111 रन पर वह आउट हो गए.

इससे पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी ने 34 गेंदों में 38 रन बनाए. उनके अलावा ब्रैंडन मैक्कलम ने 33 और स्कॉट स्टायरिस ने 21 रन की छोटी लेकिन चमकदार पारियां खेल कर स्कोर 133 रन तक पहुंचाने में मदद की. पाकिस्तान की ओर से रहमान ने 19 रन पर 2 विकेट लिए. मोहम्मद समी ने 25 रन पर 2 विकेट जबकि शाहिद अफ़रीदी ने 29 रन पर 2 विकेट झटके.

पाकिस्तान के लिए सुपर-8 दौर अच्छा साबित नहीं हो रहा है. अब तक वह दोनों मैच हार चुका है और सेमीफ़ाइनल में पहुंचना उसके लिए एक लंबी चढ़ाई हो सकती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे