1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में एकजुट हुआ विपक्ष, निशाने पर इमरान खान और सेना

२१ सितम्बर २०२०

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है और अगले महीने से इमरान खान सरकार के खिलाफ बड़ी रैलियों और प्रदर्शन की तैयारी हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फिर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है.

https://p.dw.com/p/3imYd
Pakistan: Parteiversammlung in Islamabad I  Maryam Nawaz und Bilawal Bhutto Zardar
तस्वीर: PPI/ZUMA Wire/picture-alliance

रविवार को कई बड़ी विपक्षी पार्टियों ने राजधानी इस्लामाबाद में दिन भर बैठक की और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अगले महीने से बड़े विरोध प्रदर्शनों की रूपरेखा तैयार की. उन्होंने इमरान खान का इस्तीफा मांगा है और इसी मकसद से देशव्यापी आंदोलन चलाने की घोषणा की. विपक्ष के इस नए गठबंधन को पाकिस्तान डेमोक्रैटिक मूवमेंट (पीडीएम) का नाम दिया गया है.

विपक्षी पार्टियां दरअसल पाकिस्तान की राजनीति में सेना के हस्तक्षेप का विरोध कर रही हैं और जवाबदेही का एक नया कानून बनाने की मांग कर रही हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर कहा कि पीडीएम "लोकतांत्रिक पाकिस्तान की दिशा में एक अहम कदम" है.

वहीं पीडीएम में शामिल धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमाए इस्लाम (एफ) के मुखिया मौलाना फजलुर्रहमान ने कहा, "हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री इमरान खान तुरंत इस्तीफा दें." इस बीच, विपक्षी सांसदों ने भी इस्तीफा देने की धमकी दी है ताकि देश में नए सिरे से चुनावों के लिए दबाव डाला जा सके.

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान बनने से अब तक की पूरी कहानी

नवाज का निशाना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल (एन) के नेता नवाज शरीफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जरिए इस बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले "सेना देश के भीतर एक देश" थी लेकिन अब वह "देश से ऊपर हो गई" है. बताया जाता है कि जब शरीफ राजनीति और गबन में शामिल रहे सैन्य जनरलों के नाम बोल रहे थे तो टीवी चैनलों पर उनकी आवाज को म्यूट कर दिया गया. अलबत्ता उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि चुने हुए लोग ही देश को चलाएं, इसकी अर्थव्यवस्था को संभाले और इसकी विदेश नीति को तय करें." पूर्व प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पिछले चुनावों में धांधली कराई.

नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल की सजा काट रहे हैं, लेकिन अभी वह जमानत पर हैं और लंदन में रहकर इलाज करा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमारा संघर्ष उन लोगों के खिलाफ है जो इमरान खान को लेकर आए हैं और जिन्होंने उनके जैसे नकारे आदमी को सत्ता में बिठाने के लिए चुनावों में गड़बड़ी की, देश को तबाह किया."

नवाज शरीफ, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
पाकिस्तानी सेना से रहा है नवाज शरीफ का पुराना टकरावतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K.M. Chaudary

नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन वह अपना कोई भी कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. सेना के साथ टकराव के कारण उन्हें हर बार अपना पद छोड़ना पड़ा. माना जाता है कि पाकिस्तान में आम तौर पर सेना ही तय करती है कि देश की सत्ता किसके हाथ में होगी. अब विपक्षी गठबंधन इसी के खिलाफ आवाज उठा रहा है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल ने भी साफ शब्दों में कहा कि राजनीति में सेना की भूमिका नहीं होनी चाहिए.

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियां ऐसे समय में सरकार के खिलाफ एकजुट हो रही है जब कुछ इलाकों में तालिबान के दोबारा मजबूत होने की खबरें आ रही हैं. रविवार को सेना ने कहा कि पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में उग्रवादियों के साथ हुई गोलीबारी में दो सैनिक मारे गए हैं. इससे पहले इसी महीने पाकिस्तानी तालिबान ने देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में ही सड़क किनारे हुए एक बम धमाके की जिम्मेदारी ली, जिसमें तीन सैनिक मारे  गए थे.

एके/एमजे (डीपीए, एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: कितनी मजबूत है चीन और पाकिस्तान की दोस्ती

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी