1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में गवर्नर की हत्या

४ जनवरी २०११

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी पंजाब सूबे के गवर्नर की गोली मारकर हत्या. सलमान तासीर को राजधानी इस्लाबाद में उन्हीं के अंगरक्षक ने गोली मार दी. तासीर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के करीबी थे.

https://p.dw.com/p/ztOt
तस्वीर: AP

सलमान तासीर को गार्ड ने नौ गोलियां मारी. तीन गोलियां सीने में, चार गर्दन में और दो पेट में घुसी. तासीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि गार्ड ने ही तासीर को गोलियां मारीं. पुलिस ने बताया कि तासीर जैसे ही गाड़ी से उतरे, उन पर हमला कर दिया गया. रिपोर्टों के मुताबिक गार्ड पुलिस वाला था. तासीर अपने अंगरक्षकों के साथ इस्लामाबाद के आवास में थे. तासीर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के करीबी माने जाते थे. उन्हें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी के मुखर नेताओं में गिना जाता था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह

संपादनः ए जमाल