1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में दो विस्फोट, आठ मरे

८ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान में आतंकवादी विस्फोट रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. देश के प्रमुख शहर कराची में आज दो बम विस्फोट हुए. एक मकबरे में किए गए इन आत्मघाती विस्फोटों में 8 लोगों की मौत हो गई.

https://p.dw.com/p/PYlB
आतंकी हमले से त्रस्ततस्वीर: AP

पुलिस के अनुसार विस्फोटकों से लैस दो आत्मघाती हमलावर शहर की एक सूफी दरगाह में घुस गये. भीड़ से खचाखच भरे दरगाह के अहाते में जाकर खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया.

इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 85 लोग घायल हो गए. घायलों की निश्चित संख्या का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल को अपने घेरे में लेकर घायलों को अस्पताल पंहुचाने का काम शुरू कर दिया है.

पाकिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों से निपटने में अमेरिका के भरपूर सहयोग के बावजूद सरकार नाकाम साबित हो रही है. अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान के कारण तालिबानी देश के अन्य इलाकों में जाकर हमलों को अंजाम दे रहे हैं. इसके अलावा हाल ही में आई बाढ़ के कारण पाकिस्तानी सेना के राहत कार्यों में लग जाने का भी आतंकवादी फायदा उठा रहे हैं.

रिपोर्टः रायटर/निर्मल

संपादनः महेश झा