1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक के हिंदू विधायक ने भारत से इस्तीफा भेजा

३० जनवरी २०११

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक हिंदू विधायक ने भारत आकर अपना इस्तीफा भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहते और भारत में बसने की तैयारी कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/107RV
तस्वीर: AP

66 साल के राम सिंह सोधो विपक्षी पार्टी पीएमएल क्यू के नेता हैं. वह सिंध असेंबली में गैर मुस्लिम लोगों के लिए रिजर्व सीट से 2008 चुने गए थे. इससे पहले भी वह कई बार असेंबली के सदस्य रह चुके हैं. 1985 में सोधो सिंध के मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे.

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सोधो अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के प्रगतिशील नेता माने जाते हैं. वह दो महीने पहले इलाज कराने भारत गए थे. भारत में कुछ दिन रहने के बाद सोधो ने फैसला किया कि वह वहीं अपने रिश्तेदारों के साथ बस जाएंगे. इसलिए उन्होंने प्रांत की असेंबली की अपनी सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया.

सिंध से आईं खबरों के मुताबिक असेंबली के स्पीकर ने सोधो का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. कुछ खबरों के मुताबिक सोधो की देश छोड़ने की वजह से स्वास्थ्य नहीं थी. ऐसी खबरें हैं कि सोधो को धमकियां मिल रही थीं, इसीलिए उन्होंने देश छोड़कर भारत जाने का फैसला किया. हालांकि इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

माना जाता है कि भारत के राजस्थान और गुजरात में सोधो के काफी रिश्तेदार हैं. उनका बेटा 2001 में गुजरात के भुज में आए भयंकर भूकंप में मारा गया था. वैसे सोधो की रिश्तेदारी सिंध प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अरबाब गुलाम रहीम से भी है. रहीम की मां एक हिंदू थीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें