1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक खुफिया एजेंसी करेगी बॉलीवुड फिल्मों को पास

२० जनवरी २०१७

पाकिस्तान में भारतीय फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं, लेकिन वहां के अधिकारियों की आंखों में ये अक्सर चुभती हैं. इसलिए अब पाकिस्तान में भारतीय फिल्में रिलीज होने से पहले उन्हें वहां के खुफिया अधिकारी देखेंगे और पास करेंगे.

https://p.dw.com/p/2W6XD
Pakistan Plakat Film Phantom
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/R. R. Jain

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत की फिल्मों को देख कर यह तय करेगी कि कहीं उनमें पाकिस्तान के खिलाफ किसी तरह का दुष्प्रचार तो नहीं किया गया है. पिछले साल उड़ी में भारतीय सेना के कैंप पर हुए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बेहद बढ़ गया था. ऐसे में, बॉलीवुड में जहां पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक लगा दी गई, वहीं पाकिस्तान में भारतीय फिल्में और टीवी चैनल बैन कर दिए गए.

लेकिन दिसंबर में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर लगी रोक को हटा लिया गया. अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक ऐसी कमेटी बनाई है जो भारतीय फिल्मों से जुड़े मामलों को देखेगी. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है. सूत्रों ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए को बताया है कि देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक अधिकारी भी इस कमेटी का हिस्सा होगा.

ये हैं भारत के सबसे धनी एक्टर

भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का असर अक्सर बॉलीवुड फिल्मों भी दिख जाता है. इसीलिए कई भारतीय फिल्मों को विवादित सीन या फिर डायलॉग की वजह से पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाता. 2015 में आई फिल्म 'फैंटम' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था क्योंकि इसमें दिखाया गया था कि एक भारतीय एजेंट पाकिस्तान में घुस जाता है और 2008 के मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार समझे जाने वाले संगठन के मुखिया को अपने साथ ले जाता है. इसके अलावा सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' में कश्मीर को लेकर एक डायलॉग पर भी विवाद हुआ था. हालांकि इस फिल्म को पाकिस्तान में बहुत पसंद किया गया. इसमें भारत में गुम हो जाने वाली एक बच्ची की कहानी है और फिल्म का हीरो उसे पाकिस्तान पहुंचा कर आता है.

पोर्न स्टार से बने फिल्म स्टार, देखिए

हाल के समय में बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर भी सवाल उठे. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रिलीज हुई निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर भी काफी विवाद हुआ क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने काम किया था. करण जौहर की तरह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का दरवाजा खटखटाना पड़ा ताकि उनकी फिल्म 'रईस' बिना किसी बाधा के रिलीज हो पाए. 'रईस' में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं. राज ठाकरे पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने के लिए खिलाफ हैं.

एके/आरपी (डीपीए)