1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक तालिबान पाकिस्तानी सरकार को उखाड़ने की कोशिश में

२१ मई २०१०

अमेरिकी विदेश मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने शुक्रवार को कहा है कि तहरीके तालिबान न केवल पाकिस्तानी सरकार को उखाड़ने की कोशिश कर रहा है बल्कि अमेरिका सहित कई देशों में आतंकी हमले भी कर रहा है.

https://p.dw.com/p/NTgm
गेट्स और म्युलनतस्वीर: AP

अमेरिकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने पैंटागन में पत्रकारों से कहा, "जो हमने अभी देखा है वो एक और नई प्रक्रिया है और वो ये है कि तहरीक ए तालिबान न केवल पाकिस्तानी सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहा है बल्कि पाकिस्तान के बाहर, इस मामले में अमेरिका में आतंकी हमले कर रहा है."

गेट्स का मानना है, "मुझे लगता है कि जब पाकिस्तानी तालिबान ने वहां डेढ़ साल पहले, या जब भी कदम रखा, ये पाकिस्तानी सरकार के लिए एक चेतावनी थी कि वह पाकिस्तान की सरकार के लिए भारी ख़तरा है. अब हम दोनों ही इस गुट को रोकना चाहते हैं ताकि वह पाकिस्तान में, पाकिस्तान के बाहर, ख़ासकर अमेरिका में आतंकी हमले न करे."

अमेरिकी रक्षा मंत्री का कहना है कि न्यूयॉर्क बम कांड के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से दोनों देशों के बीच इस दिशा में सहयोग बढ़ा है.

इसी संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी सेना के जॉइन्ट चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल माइक म्युलन ने आतंकियों से लड़ने के पाकिस्तान के प्रयासों की तारीफ़ की और पाकिस्तानी सेना प्रमुख में पूरा विश्वास जताया.

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर में हाल ही विफल किए गए बम हमले के मामले में पाकिस्तानी मूल के एक अमेरिकी नागरिक फैसल शहजाद को पकड़ा गया जिसके बाद पाकिस्तान में कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां की गईं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः महेश झा