1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक ने बांग्लादेश को 386 रन का लक्ष्य दिया

२१ जून २०१०

एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सात विकेट पर 385 रन बनाए. कप्तान शाहिद अफरीदी ने सिर्फ 60 गेंदों में खेली 124 रन की ताबड़तोड़ पारी. उमर अकमल ने भी लगाया अर्धशतक.

https://p.dw.com/p/NySS
तस्वीर: AP

कप्तान शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. उमर अकमल के साथ अफरीदी ने 137 रन की साझेदारी की. अफरीदी ने महज 60 गेंदों पर 17 चौकों और चार छक्कों की मदद से 124 रन बना दिए. उमर अकमल 50 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए. कामरान अकमल और अब्दुल रज्जाक ने भी आखिरी ओवरों में तेज गति से रन जोड़े.

पाकिस्तान की ओर से इमरान फरहत और शाहजेब हसन ने अर्धशतक लगाए लेकिन शाहजेब हाफ सेंचुरी लगाने के बाद आउट हो गए. 38 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से शाहजेब ने 50 रन बनाए और उन्हें अबदुर रज्जाक ने एलबीडब्लू आउट किया. इमरान फरहत शानदार फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने अब तक 66 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं.

उनके जाने के बाद उमर अमीन आए लेकिन अमीन भी 22 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी को अमीन से उम्मीदें थीं लेकिन वह इस मैच में नहीं चल पाए.

मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने कहा था कि वह शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक को आराम देना चाहेंगे क्योंकि वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. लेकिन अख्तर और रज्जाक टीम में खेल रहे हैं. वैसे अफरीदी युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि उमर अमीन सहित अन्य खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा. पाकिस्तान भारत और श्रीलंका से अपने मैच हार चुका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल