1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक में जल्द मैच होने की संभावना नहीं

१६ अप्रैल २०१०

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव हारून लोरगाट ने अगले कुछ महीनों तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित होने की संभावनाओं को ख़ारिज किया है. पहले सुरक्षा व्यवस्था सुधरने की बात कही.

https://p.dw.com/p/Mxwe
अभी इंतज़ार लंबा हैतस्वीर: AP

कराची में आईसीसी प्रमुख हारून लोरगाट ने कहा कि जब तक अन्य देशों की टीम पाकिस्तान में खेलने के प्रति आश्वस्त महसूस नहीं करती और सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नहीं होती तब तक देश में अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जाने की कोई संभावना नहीं है. लोरगाट के मुताबिक़ पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो पाना दुखद है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था उनके नियंत्रण से बाहर की बात है.

पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह देते हुए लोरगाट ने कहा, "मैं पाकिस्तान को दक्षिण अफ़्रीका का अनुसरण करने की सलाह ही दे सकता हूं. जब तक दक्षिण अफ़्रीका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अलग थलग पड़ा था तब उसने घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की."

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने हारून लोरगाट की यात्रा को मुश्किल से जूझ रहे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत क़रार दिया है. पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि पाकिस्तान को शिकायत दर्ज करने के बजाए वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए. मियांदाद के मुताबिक़ आगे बढ़ कर समस्याओं का हल तलाशे जाने की ज़रूरत है. उन्होंने ख़ुशी जताई की पाकिस्तान में आईसीसी का विश्वास लौट रहा है.

लाहौर में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए हमले के बाद यह पहली बार है जब कोई आईसीसी अधिकारी पाकिस्तान के दौरे पर आया है.

पिछले साल लाहौर में हुए हमले में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और कुछ खिलाड़ियों सहित पांच लोग घायल हुए थे. लाहौर हमले के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. सुरक्षा हालात पर चिंता के चलते आईसीसी ने भी 2011 वर्ल्ड कप क्रिकेट के मैच पाकिस्तान से छीन लिए थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे