1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पानी को महंगा करने की मांग

१० सितम्बर २०१०

कार्बन उत्सर्जन पर दाम लगाने की मांग करने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु संगठन के पूर्व प्रमुख इवो दे बोअर ने अब पानी का भी दाम लेने की मांग की है.

https://p.dw.com/p/P8qA
पानी की कीमततस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले साल विश्व जलवायु सम्मेलन के विफल हो जाने के बाद इस्तीफा देने वाले दे बोअर ने ब्रसेल्स में एक सेमिनार में कहा कि कार्बन उत्सर्जन की तरह पानी का भी उचित दाम लिया जाना चाहिए.

विश्व भर में आबादी के बढ़ने और खाद्य पदार्थों की मांगों के बढ़ने के साथ पीने के पानी की मांग भी बढ़ रही है और बहुत सी जगहों पर पानी की आपूर्ति में विश्वसनीयता घट रही है. दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जलवायु परिवर्तन के बीच वैज्ञानिकों का कहना है कि अत्यंत गरीब देशों में पानी की कमी और गंभीर हो जाएगी जिसका असर व्यापक आप्रवासन और अंतरराष्ट्रीय विवादों के रूप में सामने आ सकता है.

संयुक्त राष्ट्र जलवायु कंवेशन छोड़ने के बाद कंसल्टेंसी फर्म केपीएमजी में काम कर रहे दे बोअर का कहना है कि कंपनियों और मुल्कों को पानी का महत्व समझना चाहिए जहां एक ग्लास बीयर बनाने के लिए 75 लीटर पानी खर्च किया जाता है. उन्होंने पानी के संवेदनशील इस्तेमाल के लिए सरकारों को रणनीति तैयार करनी चाहिए, जिसमें ऐसी कीमत भी शामिल हो जो बर्बादी को हतोत्साहित करे और जल संरक्षण को बढ़ावा दे.

रिपोर्ट: एपी/महेश झा

संपादन: उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें