1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देंगे ब्राउन

११ मई २०१०

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन लेबर पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देंगे. उनके इस्तीफ़े के एलान को सत्ता के गणित से जोड़कर देखा जा रहा है. लेबर पार्टी अब भी सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से बातचीत कर रही है.

https://p.dw.com/p/NKpB
तस्वीर: AP

ब्रिटेन की दोनों बड़ी पार्टियां लिबरल डेमोक्रेट्स की तरफ़ टुकटुकी लगाए हैं और उसे अपनी तरफ़ खींचने की कोशिश में है. उधर प्रधानमंत्री गोर्ड ब्राउन ने घोषणा की है कि वे सितंबर में वार्षिक पार्टी अधिवेशन में अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे देंगे. समझा जाता है कि लिबरल डैमोक्रेट्स को अपने पाले में लेने के लिए ब्राउन ने इस्तीफ़े की घोषणा की है. चुनावों से पहले लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी के नेता निक क्लेग ने संकेत दिए थे कि वह ब्राउन के साथ काम नहीं करना चाहेंगे. इसलिए कहा जा रहा है कि अब लेबर और डेमोक्रेट्स में डील आसानी से हो सकेगी.

कंजर्वेटिव पार्टी की तुलना में लेबर पार्टी लिबरल डैमोक्रेट्स के ज़्यादा नज़दीक मानी जाती है. हालांकि पिछले सप्ताह हुए चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी और उसे बहुमत के लिए 20 ही सीटें चाहिए. ऐसी स्थिति में कंज़र्वेटिव और लिबरल डेमोक्रेट्स का गठबंधन सबसे स्थाई होगा. जबकि लेबर पार्टी के साथ आने पर गठबंधन में एक और तीसरी पार्टी की भी ज़रूरत होगी.

कंज़र्वेटिव्स ने चुनाव नतीजों के दूसरे ही दिन लिबरल डैमोक्रेट्स से बातचीत शुरू की थी लेकिन चुनाव सुधारों के मामले में कंजर्वेटिव पार्टी ने साफ बयान नहीं दिया. जबकि लिबरल डैमोक्रेट्स चुनाव प्रणाली में सुधारों के कड़े समर्थक हैं.

Großbritannien Wahlen David Cameron Konservative
कंर्वेटिव पार्टी के डेविड कैमरनतस्वीर: AP

सोमवार देर रात लिबरल डैमोक्रेटिक नेता निक क्लेग ने पत्रकारों से कहा कि वे जल्द ही मामले पर कोई फैसला लेंगे.

अंतिम प्रस्ताव

ब्राउन के इस्तीफे की घोषणा के बाद कंज़र्वेटिव पार्टी ने लिबरल डैमोक्रेट्स के सामने तुरंत प्रस्ताव रखा है कि उन्हें गठबंधन में जगह दी जाएगी और चुनाव प्रणाली में सीमित सुधारों के लिए जनमत संग्रह करवाया जाएगा. कंज़र्वेटिव पार्टी से शिक्षा मामलों के प्रवक्ता माइकल गोव ने कहा, मेरे विचार से हम लिबरल डैमोक्रेट्स को एक मौका दे रहे हैं कि वे सरकार में अपने प्रगतिशील एजेंडे का इस्तेमाल करें. कंज़र्वेटिव पार्टी ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के बारे में जनमत संग्रह करवाना उनकी तरफ़ से आख़िरी प्रस्ताव था लेकिन ये लिबरल डैमोक्रेट्स की अपेक्षा के हिसाब से कम है.

ब्रिटेन में गठबंधन सरकार का गठन सामान्य नहीं है इसलिए कई दिन और लग सकते हैं. 18 मई से संसद का सत्र शुरू होना है और 25 मई तक सरकार को अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करना होगा.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह