1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुतिन की शिष्टता के चर्चे

महेश झा (डीपीए)११ नवम्बर २०१४

जहां पश्चिमी नेता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में हुए विमान हादसे पर घेरने की कोशिश में थे, वहीं पुतिन के एक जेंटलमैन कदम ने सोशल मीडिया को अपनी चपेट में ले लिया है. यहां तक कि चीनी सेंसर भी हरकत में आया.

https://p.dw.com/p/1DlIY
तस्वीर: Getty Images/F. Li

बहुत कम मौके होते हैं जब रूसी राष्ट्रपति को मुस्कुराते हुए देखा जाता है. बीजिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पुतिन की मुलाकात को छोड़कर ऐसे कई मौके आए. एक मौका था एशिया प्रशांत शिखर सम्मेलन के मौके पर उपस्थित नेताओं के लिए पटाखे छोड़ने का. जब विश्व नेता सब जीरो डिग्री की कड़कड़ाती ठंड में आतिशबाजी का इंतजार कर रहे थे तभी पुतिन ने अपना मानवीय चेहरा दिखाया और अपने बगल में बैठी चीनी राष्ट्रपति की पत्नी को ठंड से बचाने के लिए एक कंबल ओढ़ा दिया.

APEC Gipfel Putin und Obama 11.11.2014 Peking
तस्वीर: Reuters//Press service of the president of the Russian Federation/RIA Novosti

चीन के सरकारी मीडिया में हुए लाइव प्रसारण में चीनी प्रथम महिला पेंग लीयुआन को रूसी पड़ोसी से कंधे पर गरम कंबल लेते हुए दिखाया गया, हालांकि कुछ ही सेकंड बाद उन्होंने इसे अपने एक सहायक को सौंप दिया और अपना जैकेट पहन लिया.

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट सीना वाइबो ने फौरन हाल में तलाकशुदा पुतिन के इस मानवीय कदम को हाथों हाथ ले लिया. एक ब्लॉगर ने पुतिन को रूसी जेंटलमैन बताया जो घर पर अपनी ताकतवर छवि को पुख्ता कर रहे थे तो एक अन्य ब्लॉगर ने लिखा, "फर्स्ट लेडी के साथ पुतिन का फ्लर्ट."

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में हुए अब तक के सबसे बड़े आयोजन की होने वाली रिपोर्टिंग में अचानक चीनी लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई. इसने चीनी सेंसर को भी चौकन्ना कर दिया. कुछ समय बाद इस घटना से जुड़ी पोस्ट हटा दी गईं और इस घटना से जुड़े वीडियो को भी न्यूजसाइटों से हटा लिया गया.

पेंग लीयुआन पहले की किसी भी फर्स्ट लेडी के मुकाबले ज्यादा कैमरों के सामने दिखती हैं. उनकी गतिविधियों पर मीडिया और आम लोगों की नजदीकी निगाह रहती है.

यह पहला मौका नहीं है जब पुतिन ने शिष्टता का परिचय दिया है. पिछले साल सेंट पीटर्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वे सुर्खियों में रहे थे जब उन्होंने देर रात हुए एक ओपन एयर कंसर्ट के दौरान जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया.