1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिसवाले देंगे भिखारी को हर्जाना

१६ जनवरी २०११

भारतीय शहर पणजी में दो पुलिसकर्मियों को एक भिखारी को हर्जाना देने का आदेश मिला है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिसवालों को हर्जाना देने का ये फरमाना सुनाया है. इन पुलिसकर्मियों पर भिखारी से बदसलूकी करने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/zxvp
तस्वीर: bilderbox

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सुनवाई के बाद दिए अपने आदेश में कहा है कि गोवा पुलिस शेल्टन मेसियर को हर्जाने के रूप में 50 हजार रुपये दे.

घटना जून 2009 की है. इन पुलिसकर्मियों ने एक अपाहिज भिखारी को उठाकर कचरे के ढेर में डाल दिया. अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस गलती के लिए दो पुलकर्मियों को दोषी ठहराया है और उन्हें हर्जाना देने का आदेश दिया है.

पुलिस वालों ने जब मेसियर को कचरे के ढेर में डाला तब शहर में भारी बारिश हो रही थी. मेसियर का एक पांव लकवे से पीड़ित है वो रोता चीखता रहा. तभी वहां से गुजर रहे एक वकील ने उसकी आवाज सुन ली और उसे वहां से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई.

बाद में इसी वकील की मदद से मेसियर ने गोवा पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास भारत में मानवाधिकार उल्लंघन की सूरत में न्यायिक कार्रवाई करने का अधिकार है. आयोग के इस फैसले की सूचना शनिवार को दी गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह