1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेटर लिमबुर्ग बने डॉयचे वेले के नए प्रमुख

डॉयचे वेले१६ मार्च २०१३

पेटर लिमबुर्ग डॉयचे वेले के नए महानिदेशक होंगे. डॉयचे वेले के निगरानी बोर्ड रुंडफुंकराट के अध्यक्ष वालेंटीन श्मिट ने बर्लिन में हुई बैठक के बाद बताया.

https://p.dw.com/p/17yjO
तस्वीर: picture-alliance/dpa

14 सदस्यों ने उनके समर्थन में वोट दिया, एक ने विरोध किया और दो ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. 17 सदस्यीय रुंडफुंकराट ने जर्मनी के प्राइवेट चैनल प्रो जीबेन सैट आइंस टीवी के मौजूदा सूचना निदेशक को खोजी आयोग के सुझाव पर एरिक बेटरमन का उत्तराधिकारी चुना है. डॉयचे वेले के महानिदेशक बेटरमन (68) का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वे 2001 से जर्मनी के विदेश प्रसारण सेवा के प्रमुख हैं और उसके पुनर्गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

वालेंटीन श्मिट ने नए महानिदेशक के चुनाव की जानकारी देते हुए कहा, "पेटर लिमबुर्ग डॉयचे वेले को एक आधुनिक मीडिया उद्यम के रूप में मजबूत बनाने और इस तरह जर्मनी की अंतरराष्ट्रीय मीडिया उपस्थिति को सुधारने के लिए बेहतरीन योग्यता रखते हैं. वे न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय पृष्ठभूमि और विभिन्न भाषाओं की जानकारी वाले अव्वल दर्जे के पत्रकार हैं बल्कि जाने माने मीडिया मैनेजर भी हैं."

भाषा की विविधता और मल्टी मीडिया पर जोर

52 वर्षीय लिमबुर्ग ने भरोसे के लिए रुंडफुंकराट का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "आने वाले सालों में इस बात में गहन योगदान देना कि हमारे देश को दुनिया में किस तरह से देखा जाता है, एक ऐसी चुनौती है, जिसमें मैं पूरी ताकत लगा दूंगा. डॉयचे वेले के प्रोग्राम युवावस्था से ही, जिसे मैंने विदेशों में बिताया है, मेरे अनुभवों का हिस्सा रहे हैं. कर्मचारियों के साथ मिलकर मैं संस्था के पत्रकारी प्रोफाइल, भाषाई विविधता और मल्टी मीडिया संरचना का विकास करना चाहता हूं. एआरडी के प्रांतीय चैनलों और जेडडीएफ के साथ सहयोग बढ़ाना मेरा एक और लक्ष्य होगा."

पेटर लिमबुर्ग ने अनिवार्य सैनिक सेवा के बाद बॉन में कानून की पढ़ाई की, जहां उन्होंने 1987 में कानून की राजकीय डिग्री हासिल की. 1988 से 1989 तक वे जर्मन टेलिविजन न्यूज एजेंसी डीएफए के लिए बॉन और लंदन में ट्रेनी रहे. जीडीआर के लाइपजिग शहर में रिपोर्टर रहने के बाद वे 1990 से ब्रसेल्स में डीएफए और सैट आइंस टीवी के लिए यूरोप और नाटो संवाददाता रहे. 1996 में वे प्रो जीबेन के बॉन संवाददाता बने. 1999 में उन्हें न्यूज चैनल एन 24 का सह मुख्य संपादक और प्रो जीबेन का राजनीति प्रमुख बनाया गया. 2001 में उन्हें सैट आइंस के राजनीति विभाग की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई.  2004/05 से 2008/09 तक पेटर लिमबुर्ग प्राइवेट चैनलों के साझा उद्यम पूल टीवी के मैनेजिंग डाइरेक्टर रहे. 2008 से 2010 तक वे एन 24 के मुख्य संपादक रहे. वे 2008 से सैट आइंस न्यूज के मुख्य एंकर और प्रो जीबेन सैट आइंस टीवी में न्यूज एंड   सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (न्यूज एंड पॉलिटिकल इंफॉर्मेशन) हैं.

लिमबुर्ग जर्मन संसद के मीडिया पुरस्कार निर्णायक मंडल के अध्यक्ष, युवा पत्रकारों को दिए जाने वाले आक्सेल स्प्रिंगर पुरस्कार के जूरी सदस्य, जर्मन बिशप सम्मेलन के प्रकाशन आयोग के सलाहकार और राहत संस्था माल्टेजर के नेतृत्व में हैं. बॉन में पैदा हुए लिमबुर्ग रोम, पेरिस, एथेंस और ब्रसेल्स में पले बढ़े हैं. वे विवाहित हैं और उनके तीन बच्चे हैं.