1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस फैशन वीक में 60 का लुक

२५ सितम्बर २०१४

पेरिस में नौ दिन का फैशन वीक शुरू हो गया है. पहले फैशन शो में दिखाया गए एक कलेक्शन में 60 के दशक का लुक तो था ही. साथ ही फ्यूचरिस्टिक रंग भी था.

https://p.dw.com/p/1DJgd
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फैशन डिजाइनर कोरी नील्सन ने अपने इस डिजाइन की प्रेरणा 1960 में मशहूर हस्तियों, ब्रिगिटे बार्डोट और जेन बिरकिन से ली. उन्होंने अपना यह कलेक्शन "1960 की महिलाओं को समर्पित किया जिन्होंने उस दुनिया को आकार दिया और प्रभावित किया जिसे हम आज देख रहे हैं." इनमें उनकी मां भी शामिल हैं.

सिंगल गर्ल नाम का यह कलेक्शन रेडिमेड कपड़ों का है. कपड़ों में "महिलाओं की नजाकत, यौवन और छरहरापन तो दिखाई देता ही है, उतनी ही आजाद और सक्रिय मजबूत महिला भी दिखाई देती है."

उनके कलेक्शन में उछलती हुई टोपी वाले, बड़े बड़े टॉप्स स्प्रिंग समर कलेक्शन 2015 का अहम हिस्सा रहे. पूरा कलेक्शन सफेद, क्रीम, हल्के पीले और गहरे भूरे रंग की ड्रेसों वाला है. कम पहने जा सकने वाले ड्रेस में एक पूरी तरह पारदर्शी टॉप था, जिसमें कुछ भी नहीं था लेकिन नीचे के हिस्से में स्कर्ट की जगह हिलने वाली कपड़े की रिंग लगी हुई थीं.

मंगलवार को ही पास्कल मिलेट ने भी मायामी ट्विस्ट कलेक्शन पेश किया. इसमें सूती कपड़े थे, वह भी पिंक और ब्लू टोन में. इवनिंग ड्रेस के लिए डिजाइनर ने लेदर और कॉटन के ड्रेस बनाए. इनमें छोटे से शॉर्ट्स पर पारदर्शी स्कर्ट शामिल थे.

पेरिस का फैशन वीक दुनिया में काफी मशहूर है और वैश्विक फैशन ट्रेंड का एक अहम केंद्र भी है. पतझड़ के मौसम में यहां अक्सर आने वाले साल के लिए वसंत और गर्मियों के कलेक्शन पेश किए जाते हैं.

एएम/आईबी (एएफपी)