1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस में कार पर पाबंदी

१७ मार्च २०१४

पेरिस में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सोमवार से कड़े नियम लागू कर दिए गए हैं. पिछले दो दशक में पहली बार सड़क पर उन कारों के चलने पर पाबंदी लगा दी गई है जिनका आखिरी नंबर सम है.

https://p.dw.com/p/1BQqV
Paris Smog
तस्वीर: Reuters

फ्रांस की राजधानी पेरिस में करीब 700 पुलिसवालों को 60 चेक प्वाइंट पर यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है कि सड़क पर सिर्फ वे ही कारें हों जिनकी नंबर प्लेट पर आखिरी नंबर विषम है. शुक्रवार को सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को तीन दिनों के लिए मुफ्त कर दिया गया है ताकि लोग इनके इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित हों और वे अपनी कारें घर पर ही छोड़ दें. राज्य की रेल्वे कंपनी एसएनसीएफ ने उपनगरीय ट्रेनों में दफ्तर जाने वाले समय भारी भीड़ की चेतावनी दी है.

इस कड़े नियम के लागू होने से उत्साहित एक ट्रैक्सी ड्राइवर का कहना है कि आज उसके पास ज्यादा सवारी होगी. वह कहता है, "बहुत से ऐसे लोग हैं जो मेट्रो की भीड़ से बचने के लिए अपनी कार से सफर करते हैं. वे लोग आज टैक्सी से सफर करेंगे." पेरिस और उससे सटे 22 इलाकों में सोमवार तड़के प्रतिबंध लागू हो गया. इस प्रतिबंध की दैनिक आधार पर समीक्षा की जाएगी. अगर इस प्रतिबंध को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा जाता है तो मंगलवार से विषम नंबर वाली कारों पर संभावित है कि रोक लग सकती है. पेरिस सिटी हॉल के मुताबिक सम नंबर वाली कारों के लिए पार्किंग सेवा मुफ्त होगी. सिटी हॉल ने पेरिस के लोगों से कारपुलिंग और कार शेयररिंग वेबसाइट पर जाकर सफर की योजना बनाने का आग्रह किया है.

साफ हवा के लिए मुहिम

फ्रांस की सरकार को ऐसा कदम तब उठाना पड़ा जब राजधानी पेरिस और उसके आसपास के इलाकों में लगातार पांच दिनों तक प्रदूषण का स्तर सामान्य से खतरनाक स्तर तक रहा. हालांकि प्रतिबंध के बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है या फिर वे इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. प्रतिबंध के बावजूद जो लोग अपनी कार सड़क पर चलाते पकड़े गए जाते हैं तो उन्हें 22 यूरो (करीब 1860 रुपये) का जुर्माना देना पड़ेगा. अगर वे तुरंत जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन्हें 35 यूरो (करीब 2971 रुपये) तीन दिनों के भीतर चुकाने होंगे. बिजली और हाईब्रिड कारों पर रोक नहीं लगाई गई है. इसके अलावा जिन कारों में तीन या उससे ज्यादा लोग सवार होंगे उन पर रोक लागू नहीं होगी. साल 1997 के बाद यह दूसरा मौका है जब इस तरह के प्रतिबंध लागू हो रहे हैं. एक वेबसाइट ने इस रोक का फायदा उठाने के लिए नई सेवा की शुरुआत की है. जिसके तहत वेबसाइट ने उन लोगों को अपनी कार किराए पर देने के लिए कहा जिसका नंबर विषम है.

शुक्रवार को प्रदूषण स्तर प्रति घन मीटर 180 माइक्रोग्राम दर्ज किया गया जो कि सुरक्षित स्तर 80 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कहीं अधिक है. हवा में प्रदूषण के कणों के कारण अस्थमा अटैक के अलावा सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

एए/एएम (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें