1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस में लूव्रे म्यूजियम के पास हमले की कोशिश

३ फ़रवरी २०१७

पेरिस के मशहूर लूव्रे म्यूजिम के नीचे बने एक शॉपिंग मॉल में हमले की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति पर एक सैनिक ने गोलियां चलाईं, जिसमें संदिग्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है.

https://p.dw.com/p/2Wu4x
Frankreich Paris Louvre - Soldat
तस्वीर: Reuters/P. Wojaze

अधिकारियों का कहना है कि इस व्यक्ति ने “अल्लाहू अकबर” बोलते हुए चाकू से हमला करने की कोशिश की. पुलिस यूनियन के एक अधिकारी येवे लेफेब्रे ने कहा कि इस व्यक्ति के पास दो पिट्ठू बैग और दो धारदार हथियार थे. जब वहां गश्त कर रहे सैनिकों ने इस व्यक्ति से कहा कि उसे अंदर नहीं आने दिया जा सकता तो उसने हमला कर दिया. लेफेब्रे ने कहा, “उसने चाकू निकाला और सैनिक को घोंपने की कोशिश की.”

पेरिस पुलिस प्रमुख मिशेल कादो ने बताया कि सैनिक ने उस पर पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके पेट में लगी. उन्होंने कहा कि पिट्ठू बैगों में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं थी. इस घटना में एक सैनिक को भी थोड़ी बहुत चोटें आईं. 

फ्रांस के गृह मंत्रालय का कहना है कि आतंकवाद विरोधी अभियोजक इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन हमलावर की पहचान को लेकर अब भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लूव्रे म्यूजिम पेरिस के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जहां हर रोज हजारों देशी विदेशी सैलानी पहुंचते हैं.

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और स्थिति आम तौर पर शांत है. फ्रेंच गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर इसे 'गंभीर' घटना बताया है. फ्रांस में पिछले साल हुए आंतकी हमलों के बाद सुरक्षा के लिए राजधानी में कई जगहों पर सैनिक पहरा देते हैं. इनमें लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी शामिल हैं.

एके/एमजे (एएफपी)

फ्रांस में आतंकवादी खतरे का साया