1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस हमले में नई आईएस रणनीति के संकेत

१६ नवम्बर २०१५

अब तक एक एक कर हिंसक निशाने साधने वाले आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट की रणनीति में बदलाव साफ दिखाई देने लगा है. जिस तरह पेरिस में योजनाबद्ध और श्रृंखलाबद्ध तरीके से हमले हुए वह आईएस हमलों का नया स्तर दिखाता है.

https://p.dw.com/p/1H6RL
तस्वीर: Reuters/E. Gaillard

शुक्रवार को हुए पेरिस हमलों से जुड़े आतंकियों की तलाश में फ्रेंच पुलिस डेढ़ सौ से भी अधिक छापे मार चुकी है. सोमवार को लियॉन शहर में हथियारों का एक बड़ा जखीरा कब्जे में लिया गया. फ्रांस के प्रधानमंत्री मानुएल वाल्स ने कहा है कि उन्होंने भविष्य में ऐसे हमले होने के खतरे के बारे में चेतावनी दी थी.

वाल्स ने जानकारी दी कि इस साल गर्मियों से ही फ्रेंच गुप्तचर सेवाओं ने कम से कम पांच हमले टाले हैं. आरटीएल रेडियो से बातचीत में वाल्स ने कहा, "हम जानते हैं कि और हमलों की तैयारी चल रही है, केवल फ्रांस ही नहीं बल्कि कई दूसरे यूरोपीय देशों के खिलाफ भी."

फ्रांसिसी शहर लियॉन के पास ही कम से कम 13 छापे मारे गए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. स्रोतों के हवाले से पता चला है कि वहां से "हथियारों के जखीरे" को भी कब्जे में लिया गया, जिसमें एक रॉकेट लॉन्चर, एक कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल, बुलेटप्रूफ वेस्ट, हैंडगन और अन्य युद्ध संबंधी उपकरण शामिल हैं.

फ्रांस में हमले के बाद तीन दिनों के लिए आपातकाल लागू होने से पुलिस को कुछ अतिरिक्त अधिकार मिल गए हैं. पीएम वाल्स ने कहा, "हम इमरजेंसी के कानूनी का इस्तेमाल करते हुए ऐसे कई लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जो ऐसे उग्र जिहादी अभियान का हिस्सा हैं...और जो घृणा के साम्राज्य की वकालत करते हैं."

शुक्रवार को पेरिस में हुए श्रृंखलाबद्ध आतंकी हमले में कम से कम 129 लोगों की मौत और 350 से अधिक के घायल होने की खबर है. हमलावरों ने पेरिस के एक फुटबॉल स्टेडियम, बार, रेस्तरां और कॉन्सर्ट हॉल को अपना निशाना बनाया था. ये हमले योजनाबद्ध तरीके से किए गए थे जिनमें कुछ आत्मघाती हमलावर भी शामिल थे. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने इन्हें इस्लामिक स्टेट की ओर से "युद्ध की कार्रवाई" बताया है.

इस बीच पेरिस हमलों में आत्मघाती हमलावर के रूप में जिस एक आरोपी की पहचान हुई है उसके फिंगरप्रिंट अक्टूबर में ग्रीस में रजिस्टर हुए एक शरणार्थी के तौर पर दर्ज हुए बताए जा रहे हैं. इस्लामिक स्टेट जैसे संगठनों से निपटने के लिए बेल्जियम के विदेश मंत्री ने यूरोपीय देशों से अधिक से अधिक सूचनाओं का तेज आदान प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया है.

पेरिस हमलों की जिम्मेदारी लेने वाले आईएस के सहयोगियों की तलाश में जांचकर्ता बेल्जियम और सीरिया पर ध्यान दे रहे हैं. अपने ऑनलाइन संदेश में आईएस ने करीब दो महीने पहले आईएस पर हवाई हमले करने में फ्रांस के शामिल होने पर गुस्सा जताया था लेकिन पीएम वाल्स ने साफ किया है कि फ्रांस अमेरिकी नेतृत्व में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले जारी रखेगा.

आरआर/एसएफ (एएफपी,रॉयटर्स)