1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पॉल ऑक्टोपस को फिर मांगा स्पेन ने

१६ जुलाई २०१०

स्पेन में फुटबॉल सितारों की खूब खातिर हो रही है तो पॉल नाम के ऑक्टोपस को भी पलकों पर बिठाया जा रहा है. इसी ऑक्टोपस ने स्पेन की जीत की भविष्यवाणी की थी. स्पेन बार बार जर्मनी से इस ऑक्टोपस की मांग कर रहा है.

https://p.dw.com/p/ON0E
ऑक्टोपस की पसंदतस्वीर: AP

फीफा वर्ल्ड कप में फुटबॉल मैचों की भविष्यवाणी करने वाले ऑक्टोपस पॉल को मैड्रिड हाथों हाथ लेना चाहता है. लेकिन जर्मनी किसी कीमत पर पॉल को कहीं जाने ही नहीं देना चाहता. मैड्रिड के मुख्य मछलीघर ने जर्मनी के ओबरहाउसन में सीलाइफ एक्वेरियम को एक ईमेल भेजा है, अनुरोध किया गया है कि वह पॉल ऑक्टोपस को मैड्रिड भेज दें. लेकिन मैड्रिड जू की प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं मिला है.

पॉल ने जर्मनी के भी सात मैचों की सही भविष्यवाणी की थी. सबसे बड़ी सनसनी तब पैदा हुई जब उसने नीदरलैंड्स और स्पेन के बीच हुए फाइनल में स्पेन को विजेता बनाया था. और फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में हुआ भी यही. बस उसके बाद से पॉल स्पेन में हीरो बन गया. पॉल की भविष्यवाणी का कुछ ऐसा जादू था कि जर्मनी और इंग्लैंड के टीवी चैनलों ने उसकी भविष्यवाणी का सीधा प्रसारण किया.

Flash-Galerie Fußball WM 2010 Südafrika Halbfinale Deutschland Spanien
तस्वीर: picture-alliance/dpa

हाल ही में स्पेन के गालिसिया शहर ने सीफूड फेस्टिवल में विशेष अतिथि के तौर पर पॉल को आमंत्रित किया था. गालिसिया में ऑक्टोपस बड़े चाव से खाया जाता है हालांकि वहां पॉल को परोसने के लिए नहीं बल्कि एक आकर्षण के तौर पर बुलाया जा रहा था.

स्पेन के वाइल्डलाइफ डिफेन्स ग्रुप एडीडीए ने सलाह दी है कि पॉल को स्पेन के समुद्री सेंक्चुरी में खास जगह दी जाएगी जहां वो अपने जीवन के बाकी दिन गुजार सकता है. पॉल ढाई साल का हो चुका है और ऑक्टोपस की औसत उम्र तीन साल के आसपास होती है.

मैचों की भविष्यवाणी पॉल के जीवन के लिए खतरा बन गई थी. हारी टीमों के नाराज फैन्स ने ईमेल के जरिए पॉल को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि हम पॉल को फ्राइंग पैन में डालना चाहते हैं. उधर ओबरहाउसन के सीलाइफ एक्वेरियम ने साफ शब्दों में कहा है कि पॉल कहीं नहीं जाएगा वो यहीं रहेगा लेकिन दीवाने, दीवाने तो दीवाने हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल