1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोलांस्की पर यौन शोषण के नए आरोप

१५ मई २०१०

स्टार फ़िल्म निर्देशक रोमान पोलांस्की के ख़िलाफ़ यौन शोषण के नए आरोपों के बाद उन्हें अमेरिका को प्रत्यर्पित किए जाने का ख़तरा और गहरा गया है. फ़िलहाल स्विटज़रलैंड में नज़रबंद हैं पोलांस्की.

https://p.dw.com/p/NOaT
रोमान पोलांस्कीतस्वीर: dpa

42 वर्षीया ब्रिटिश अभिनेत्री चार्लोट लुइस ने शुक्रवार को लॉस एंजेलेस में कहा कि किशोरावस्था में पोलांस्की ने उनका यौन शोषण किया था. "उसे पता था कि मैं 16 साल की थी, जब उसने अपने पेरिस वाले अपार्टमेंट में मेरी साथ ज़बरदस्ती की," लुइस ने कहा. वह अपनी वकील ग्लोरिया आलरेड के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं.

76 वर्षीय पोलांस्की की 1986 में प्रदर्शित फ़िल्म पाइरेट्स में छोटा रोल करने वाली लुइस ने यौन शोषण के मामले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. उन्होंने बलात्कार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन कहा कि "वह सिर्फ़ न्याय चाहती हैं." उनकी वकील ग्लोरिया आलरेड ने कहा है कि उनकी मुवक्किल शपथ के तहत पूरा बयान देने को तैयार है, पोलांस्की को सेक्स अपराधी के रूप में सज़ा मिलनी चाहिए.

Überstellung von Roman Polanski in den Hausarrest in Gstaad Schweiz
इस घर में नज़रबंद हैं पोलांस्कीतस्वीर: AP

लुइस के आरोप अब ऑस्कर पुरस्कार विजेता पोलिश मूल के पोलांस्की के ख़िलाफ़ 30 साल से चल रहे बलात्कार वाले मुक़दमे में भी भूमिका निभा सकते है. कैलिफ़ोर्निया के सरकारी वकील की अपील पर रोमान पोलांस्की को पिछले साल सितंबर में स्विट्ज़रलैंड में गिरफ़्तार कर लिया गया था. फ़िलहाल पोलांस्की स्विट्ज़रलैंड में नज़रबंद हैं और अपने प्रत्यर्पण का इंतज़ार कर रहे हैं.

लॉस एंजेलेस में एक अपीलीय अदालत ने अनुपस्थिति में सज़ा दिए जाने की स्टार निर्देशक की अपील ठुकरा दी थी. द पियानिस्ट जैसी फ़िल्म बनाने वाले रोमान पोलांस्की पर 1977 में एक 13 वर्षीया किशोरी के साथ हॉलीवुड स्टार जैक निकलसन के विला में नशा कराकर बलात्कार करने का आरोप है. उस समय उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया था औक उन्हें 42 दिनों तक मनोवैज्ञानिक चिकित्सा में रहना पड़ा था.

वह क़ैद की अवधि बढ़ाए जाने के डर से सज़ा की औपचारिक घोषणा के एक दिन पहले भागकर फ़्रांस चले गए थे और उसके बाद उन्होंने अमेरिका की धरती पर क़दम नहीं रखा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़