1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पोलैंड में राष्ट्रपति काचिंस्की का अंतिम संस्कार

१९ अप्रैल २०१०

पोलैंड में रविवार को राष्ट्रपति लेख काचिंस्की और उनकी पत्नी मारिया का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. यूरोप के कई बड़े नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

https://p.dw.com/p/MziY
तस्वीर: AP

10 अप्रैल को राष्ट्रपति काचिंस्की और उनके साथ 94 अन्य सैन्य और राजनीतिक नेताओं की एक विमान हादसे में मौत हो गई. यह विमान हादसा पश्चिमी रूस में उस वक्त हुआ, जब काचिंस्की दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हुए कातिन नरसंहार की 70वीं बरसी के मौके पर होने वाले समारोह में हिस्सा लेने रूस के स्मोलेंस्क जा रहे थे.

रविवार को काचिंस्की के अंतिम संस्कार में पोलैंड के साथ साथ दुनिया के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. हालांकि यूरोप के आसमान पर छाए ज्वालामुखी के गुबार के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित कई नेता पोलिश राष्ट्रपति को अंतिम विदाई देने नहीं आ सके. लेकिन रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव इस मौके पर ज़रूर पहुंचे. खासकर विमान हादसे के बाद रूस ने जिस तरह पोलैंड के साथ एकजुटता दिखाई है, उससे दोनों देशों के लंबे समय से चले आ रहे तनावपूर्ण संबंधों में बेहतरी की आस बंधती है.

काचिंस्की की बेटी मार्ता और उनके भाई व विपक्ष के नेता यारोस्लाव काचिंस्की ने शोक सभा का नेतृत्व किया. इस मौके पर पोलैंड के अंतरिम राष्ट्रपति ब्रोनीस्लाव कोमोरोव्स्की, प्रधानमंत्री डोनाल्ड टुस्क के अलावा जर्मनी, यूक्रेन, चेक गणराज्य, हंगरी, स्लोवाकिया, रोमानिया और जॉर्जिया के राष्ट्रपति भी मौजूद थे. साथ ही लगभग 50 हजार लोगों ने भी अपने नेताओं को अंतिम विदाई दी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन