1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फरहान की बहुमुखी प्रतिभा

९ जनवरी २०१५

बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर ने न सिर्फ फिल्म निर्माण और निर्देशन से, बल्कि अपने दमदार अभिनय से भी दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. वे आज 41 साल के हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/1EHaa
तस्वीर: AP

फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ. उनके पिता जावेद अख्तर जानेमाने शायर, गीतकार और पटकथा लेखक हैं. फरहान अख्तर की मां हनी इरानी स्क्रीन रायटर हैं. अपने करियर के शुरूआती दौर में फरहान अख्तर ने लम्हे और हिमालय पुत्र जैसी फिल्मों का सहनिर्देशन किया और फिल्म निर्माण के गुर सीखे.

1999 में फरहान अख्तर ने रितेश सिधवानी के साथ मिलकर एक्सेल इंटरटेनमेंट बैनर की स्थापना की जिसके तहत उन्होंने वर्ष 2001 में दिल चाहता है का निर्माण किया. युवाओं की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन भी फरहान अख्तर ने किया था. फिल्म में आमिर खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका थी. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई और साथ ही इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.

2004 में फरहान अख्तर ने लक्ष्य फिल्म का निर्देशन किया. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. 2006 में फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को लेकर डॉन की रिमेक बनाई. यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई.

फरहान ने 2008 में रॉकऑन का निर्माण किया. इस फिल्म के लिये बतौर निर्माता फरहान को अपने करियर का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर ने अभिनेता के तौर पर भी काम किया. यह बतौर अभिनेता उनकी पहली फिल्म थी.

रॉकऑन के बाद फरहान अख्तर ने लक बाय चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक और गेम जैसी कुछ फिल्मों का निर्माण किया लेकिन ये फिल्में टिकट खिड़की पर बेअसर रहीं. 2011 फरहान अख्तर के करियर का अहम वर्ष साबित हुआ. इस वर्ष फरहान अख्तर निर्मित फिल्म डॉन 2 और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ने बॉक्स ऑफिस पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की.

2013 में प्रदर्शित फिल्म "भाग मिल्खा भाग" के साथ फरहान अख्तर ने अभिनेता के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली. राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फरहान अख्तर ने फलाइंग सिख मिल्खा सिंह के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत कर दिया. भाग मिल्खा भाग ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

भाग मिल्खा भाग की सफलता के बाद फरहान अख्तर अपना ध्यान अभिनय की ओर फोकस कर रहे हैं. फरहान की आने वाली फिल्मों में वजीर और दिल धड़कने दो प्रमुख हैं. वे इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म डॉन के तीसरे संस्करण की तैयारी भी कर रहे हैं. इसके अलावा फरहान शाहरुख खान को लेकर रईस बना रहे हैं.