1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रधानमंत्री ने गिल और रेड्डी को तलब किया

२३ सितम्बर २०१०

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कॉमनवेल्थ खेलों में अव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय चिंता के मद्देनजर खेल मंत्री एमएस गिल और शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी को तलब किया है.

https://p.dw.com/p/PKEO
तस्वीर: UNI

अंतरराष्ट्रीय आलोचना और चिंता के बीच गिल और रेड्डी गुरुवार शाम प्रधानमंत्री से बातचीत करने वाले हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी है. ये बैठक ऐसे समय हो रही है जब दो ही दिन पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने कॉमनवेल्थ खेलों के लिए बने खेल गांव को गंदा और नहीं रहने लायक बताया था. खेलों में हिस्सा लेने वाली कई बड़ी टीमें घोषणा कर चुकी हैं कि वे देर से दिल्ली आएंगी. क्योंकि रहने की जगहें ठीक नहीं हैं.
भ्रष्टाचार, बारिश और तैयारियों में देरी से जूझते खेलों को बड़ा झटका तब लगा जब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास बने एक नए ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया. इसी स्टेडियम में उद्धाटन और समापन समारोह होना है.

1982 के एशियाड खेलों के बाद ये पहला बड़ा आयोजन भारत में होने जा रहा है जिसमें स्टेडियमों से लेकर गाने तक सभी खटाई में पड़ा है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः निर्मल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें