1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रश्नोलॉजी

११ जनवरी २०१४

मंथन में आपने इस हफ्ते जाना कि दिल्ली में गरीब बच्चे किस तरह काम करने के साथ साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं. माता पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकें. इसी मुद्दे से जुड़ा है हमारा सवाल

https://p.dw.com/p/1An8l
Manthan"
तस्वीर: DW

दिल्ली में कूड़ा इकट्ठा कर अपने परिवार का पेट पालने वाले बच्चे जागरुकता फैलाने के लिए बालकनामा नाम का अखबार निकालते हैं. कूड़े के ढेर में घंटों बिताने के बाद यह बच्चे अपनी जिंदगी संवारने के लिए स्कूल जाते हैं. इन स्कूलों में ऐसे बच्चों को पढ़ाया लिखाया जाता है जिनके मां बाप के पास स्कूल फीस भरने के पैसे नहीं है. इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई का काम देखने वाली संस्था का नाम क्या है.

ए. सर्वशिक्षा

बी. ज्योति

सी. चेतना

अपने जवाब आप शुक्रवार, 17 जनवरी 2014 तक फेसबुक के जरिए हमें भेज दें. विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे. सभी विजेताओं को अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

क्विज में हिस्सा लेने की शर्तें:

1. जवाब फेसबुक पर प्रश्नोलॉजी के पेज पर ही भेजें.

2. जवाब मेलबॉक्स में नहीं, वॉल पर ही लिखें.

3. जवाब के साथ प्रश्नोलॉजी की तारीख लिखना न भूलें.

4. जवाब के साथ #manthan जरूर लिखें.

फेसबुक पर हमसे जुड़ें