1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रांतीय चुनाव में जर्मन सरकार को झटका

१० मई २०१०

जर्मनी के सबसे बड़े प्रदेश नार्थराइन वेस्टफ़ालिया में हुए चुनाव के बाद विपक्षी एसपीडी और ग्रीन दल की सरकार की संभावना दिख रही है. दोनों दलों का प्रादेशिक नेतृत्व महिलाओं के हाथों में है.

https://p.dw.com/p/NJtt
हन्नेलोरे क्राफ़्ट - ऐतिहासिक विजयतस्वीर: AP

जर्मन टीवी पर प्रकाशित प्राथमिक नतीजों के अनुसार सीडीयू को 34.2 प्रतिशत, एसपीडी को 34.8 प्रतिशत, ग्रीन पार्टी को 12.5 प्रतिशत, एफ़डीपी को 6.5 प्रतिशत व वामपंथी पार्टी डी लिंके को 6 प्रतिशत मत मिले हैं. अन्य दलों को कुल 6.5 प्रतिशत मत मिले, जो विधायिका में प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे. अगर मतगणना की यह रुझान जारी रहती है, तो एसपीडी और ग्रीन पार्टी के मोर्चे को प्रादेशिका विधायिका में सीटों का मामुली, लेकिन स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा. ऐसी सरकार में मुख्यमंत्री एसपीडी नेता हानेलोरे क्राफ़्ट व उप मुख्यमंत्री ग्रीन पार्टी की नेता सिलविया ल्योरमान्न होंगी. यह पहला मौका होगा कि जर्मनी के किसी प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री के साथ-साथ महिला उप मुख्यमंत्री भी होंगी. इससे पहले श्लेसविग होलश्टाइन प्रदेश में एसपीडी की हाइडे सिमोनिस जर्मनी में पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं.

नार्थराइन वेस्टफ़ालिया जर्मनी का सबसे बड़ा प्रदेश है, और देश की संसद के दूसरे सदन बुंडेसराट में इस प्रदेश के मत अब तक सीडीयू-सीएसयू और एफ़डीपी की संघीय सरकार के पक्ष में थे. अब एसपीडी और ग्रीन की सरकार के बनने से बुंडेसराट में सत्तारूढ़ मोर्चे का बहुमत ख़त्म हो जाएगा. महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने के लिए संघीय सरकार को विपक्ष की सहमति हासिल करनी पड़ेगी. स्पष्ट है कि इस चुनाव का अगले सालों की जर्मन राजनीति पर गहरा प्रभाव पड़ने जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एम गोपालकृष्णन