1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रिंस की कोई अवैध संतान हो तो आगे आए

१८ मई २०१६

अमेरिका के प्रसिद्ध गायक प्रिंस की यह कहानी किसी हिंदी फिल्म जैसी है. प्रिंस चल बसे हैं. उनकी अरबों की संपत्ति पर रिश्तेदारों की नजर है. लेकिन उससे पहले ऐसे शख्स की खोज हो रही है जो सच में प्रिंस की संतान हो.

https://p.dw.com/p/1Ipi3
Trauer um Prince
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Ralston

अमेरिका के मिनियापोलिस में प्रिंस की अप्रैल में मौत हुई. उनकी कोई संतान नहीं है. उनकी विशाल संपत्ति है जिसका फिलहाल कोई वारिस नहीं है. अब उनके बनाए ब्रेमर ट्रस्ट ने कहा है कि कोई अवैध संतान हो तो आगे आए.

प्रिंस की एक बहन है और कई दूर के रिश्तेदार भी हैं जो इस संपत्ति के लिए कोर्ट पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी भी कोई वारिस अपना दावा ठोक सकता है. एक दावा आ भी गया है. कॉलराडो जेल में बंद एक कैदी ने दावा कर भी दिया है कि प्रिंस उसके पिता थे.

Trauer um Prince
प्रिंस के लिए शोकतस्वीर: Getty Images/S. Olson

दरअसल, प्रिंस का बस एक बेटा था. 1996 में जन्म के एक हफ्ते बाद ही उसकी मौत हो गई थी. अब अगर कोई और उनकी संतान होने का दावा करता है तो उसके लिए डीएनए टेस्ट होगा. प्रिंस का एक ब्लड सैंपल इस काम के लिए अदालत की इजाजत से मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस में रख दिया गया है. ब्रेमर ट्रस्ट का प्रस्ताव है कि जो भी ऐसा दावा लेकर आएगा उसे अपने खर्चे पर यह टेस्ट कराना होगा. टेस्ट होगा डीएनए डायग्नॉस्टिक सेंटर में. इस कंपनी का दावा है कि हर व्यक्ति की जेनेटिक प्रोफाइल बनाने के लिए यहां पिता और पुत्र के 16 डीएनए मार्क्स का मिलान किया जाता है. कंपनी का यह भी दावा है कि उनका नतीजा 99.999 फीसदी सही होता है.

लेकिन यह टेस्ट कराने से पहले कुछ सवाल भी पूछे जाएंगे, मसलन आपकी मां प्रिंस के साथ कब रही थीं. उन्होंने कितना वक्त साथ गुजारा था. लेकिन इस सबके बाद भी बस एक अंदाजा ही लग पाएगा कि दावेदार का दावा कितना सही है. मिनेसोटा यूनिवर्सिटी में कानून की प्रोफेसर जूडिथ टी यंगर कहती हैं, “जब आप पितृत्व का टेस्ट कर रहे होते हैं तो जो आपको मिलता है वह कोई तथ्य नहीं है. बस एक संभावना है. और इस मामले में यही सबसे सटीक विकल्प हो सकता है.”

USA Carlin Q. Williams Häftling - Test Vaterschaft Sänger Prince
एकमात्र दावेदारतस्वीर: picture-alliance/Missouri Department of Corrections via AP

अदालत ने अपने दावे पेश करने के लिए दावेदारों को चार महीने का वक्त दिया है. लेकिन कॉलराडो जेल में बंद कार्लिन क्यू. विलियम्स ने देर नहीं की. उन्होंने दावा ठोक दिया है. उनकी मां ने उनके दावे का समर्थन भी किया है. विलियम्स की मां मार्शा हेन्सन का कहना है कि उन्होंने प्रिंस के साथ मिशूर के कैन्सस सिटी के एक होटल में जुलाई 1976 में संबंध बनाए थे. इसी से विलियम्स का जन्म हुआ.

इस दावे की जांच शुरू हो गई है. इस बीच और कोई दावेदार भी चाहे तो अपना दावा पेश करके टेस्ट करा सकता है.

वीके/एमजे (एपी)