1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: वी आर प्रेगनेंट, हालेलुया

ईशा भाटिया२१ जनवरी २०१६

अमेरिका में एक दंपति ने अपने परिवार को अनोखे अंदाज में संदेश भेज कर बताया कि वे माता पिता बनने वाले हैं. देखें उनका यह वीडियो जो वायरल हो गया है.

https://p.dw.com/p/1Hhf9
Schwangere Frau mit Partner
तस्वीर: fotolia/diegoa8024

इस दंपति ने ब्रूनो मार्स के मशहूर गाने "अपटाउन फंक" की पैरोडी तैयार की, शब्दों को अपने हिसाब से बदला और रैप अंदाज में गाते हुए कहा, "वी आर प्रेगनेंट, हालेलुया". इसे उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया ताकि एक साथ अपने सभी दोस्तों और परिजनों के साथ अपनी खुशी बांट सकें. लेकिन इन दोनों ने ही यह नहीं सोचा था कि उनके "फेसबुक फ्रेंड्स" वीडियो को शेयर करने लगेंगे और आम जनता तक भी यह पहुंच जाएगा. फेसबुक पर डाले गए वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस बीच अमेरिका के कई न्यूज चैनल भी इस जोड़े का इंटरव्यू ले चुके हैं.

हाल ही में इसे यूट्यूब पर भी पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पति हाथ में सोनोग्राफी से ली गयी भ्रूण की तस्वीर कैमरे को दिखा रहा है और दोनों खुशी से अपने माता पिता बनने का इजहार कर रहे हैं. पश्चिमी देशों में दूसरी तिमाही के दौरान भ्रूण का लिंग पता किया जा सकता है. इसके बाद गर्भपात की अनुमति नहीं होती. एक इंटरव्यू के दौरान जोड़े ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चलेगा कि बच्चा लड़का है या लड़की, वे एक और वीडियो तैयार करेंगे.