1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१० जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1J4Og
Syrien Al-Qaryatain
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Sana/Handout

1. मानबिज से जुड़े सारे रास्तों पर सेना का कब्जा

सीरियन ऑब्जरवेट्री का कह​ना है कि अमेरिका समर्थित सेनाओं ने आईएस के कब्जे वाले मानबिज शहर को जोड़ने वाले आखिरी रास्ते पर भी कब्जा कर लिया है. इस तरह सेना ने मानबिज शहर पर कब्जे के अपने अभियान में चरमपंथियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है.

2. काले सागर में घुसने पर अमेरिकी जहाजों को दिया जाएगा जवाब: रूस

NATO Standing Maritime Group - Schwarzes Meer
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Mihailescu

रूस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह गैरवाजिब तरीके से काला सागर में घुसने पर अमेरिकी नौसेना के जहाजों को जवाब देगा. रूस के सरकारी मीडिया ने कहा है कि पिछले दिनों अमेरिका का एक नौसैनिक जहाज काला सागर में तैनात किया गया है जिसमें हाल ही में एक नया मिसाइल सिस्टम लगाया गया है.

3. बगदादी के घायल होने की खबर की पुष्टि नहीं

Abu Bakr Al Bagdadi Videostill 05.07.2014
तस्वीर: picture alliance/AP Photo

शुक्रवार को अमेरिकी और इराकी अधिकारियों ने कहा है कि वे इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि इस्लामिक स्टेट का मुखिया अबू बकर अल बगदादी उत्तरी इराक में हुए हवाई हमले में जख्मी हुआ था. बगदादी के घायल होने की यह खबर एक इराकी टीवी चैनल में प्रसारित की गई ​थी.

4. श​रणार्थियों के बीच झड़प, शिविर में लगाई आग

Deutschland Düsseldorf Feuerwehr Brand Flüchtlingsunterkunft
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. Vennenbernd

सरकारी अभियोजकों ने बताया है कि जर्मनी के शहर डूसलडॉर्फ में चल रहे एक शरणार्थी शिविर में रमजान के दौरान भोजन को लेकर शरणार्थियों के बीच हुई झड़प के बाद शरणार्थियों ने अपने शिविर को आग लगा दी. यह वाकया जर्मनी में सक्रिय ​शरणा​र्थी विरोधियों को और उकसा सकता है.

5. बॉक्सर मु​हम्मद अली को अंतिम विदाई

Beerdigung Muhammad Ali Kentucky Louisville Boxhandschuhe
तस्वीर: Reuters/L.Jackson

दुनिया भर के राजनेता, मशहूर सितारे, बॉ​क्सिंग फैन्स और मुहम्मद अली के व्यक्तित्व के प्रशंसक उन्हें अंतिम विदाई देने उनके गृहनगर लुइजविले में जुटेंगे. बॉक्सिंग और अपने व्यक्तित्व से दुनिया भर में लोकप्रिय मुहम्मद अली का बीती 3 जून को 74 साल की आयु में निधन हो गया था.