1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२७ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JWjQ
Syrien Anschlag in Kamischli
तस्वीर: Reuters/R. Said

1. सीरियाई शहर कामिश्ली में आईएस का विस्फोट

सीरिया के शहर कामिश्ली में एक बड़े विस्फोट में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. पूर्वोत्तर सीरिया के इस शहर में एक ट्रक ब्लास्ट हुआ. हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट ने अपना हाथ बताया है. विस्फोट तुर्की के साथ लगी सीमा के पास कुर्द नियंत्रण वाले इलाके में हुआ.

2. फ्रांस चर्च हमला: सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Frankreich Francois Hollande mit Vertretern der Religionen in Paris
तस्वीर: Reuters/B. Tessier

फ्रांसीसी धार्मिक नेताओं ने प्रार्थना स्थलों पर सुरक्षा को और बढ़ाए जाने की मांग की है. मंगलवार को ही एक चर्च में हुए हमले में एक 84 वर्षीय पादरी की हत्या हुई थी. ईसाई, मुसलमान, यहूदी और बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों ने इस अपील के पहले फ्रेंच राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद से मुलाकात की. इन सभी हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है.

3. एप्पल ने जताई आईफोन की बिक्री गिरने की उम्मीद

Apple Logo China Apple Store
तस्वीर: Getty Images/VCG

एप्पल ने लगातार दूसरी तिमाही के नतीजों में आईफोनों की बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की. हालांकि विश्लेषकों ने इससे भी ज्यादा गिरावट की आशंका जताई थी. एप्पल ने तीसरी तिमाही में करीब 4.04 करोड़ आईफोन बेचे, जो कि बाजार विशेषज्ञों की उम्मीद से थोड़े ज्यादा ही थे. अगली तिमाही में बिक्री और गिरने की संभावना है. 2007 में आईफोन लॉन्च होने के बाद से यह दूसरी तिमाही है जब बिक्री में कमी आई है.

4. पोलैंड की पहली यात्रा पर पोप फ्रांसिस

Polen Weltjugendtag 2016 in Krakau Papst Franziskus
तस्वीर: Reuters/D.-W. Cerny

पोप फ्रांसिस पांच दिनों की अपनी पहली यात्रा पर पोलैंड में हैं. शुरुआत फ्रांस में पादरी की हत्या की खबर से हुई - जो कि किसी भी चर्च में आतंकी संगठन आईएस का पहला जिहादी हमला था. शरणार्थियों पर पोप फ्रांसिस काफी उदार राय रखते हैं और पोलैंड की नई कंजरवेटिव सरकार इस मामले में अलग राय. पोप वहां कई हजार लोगों के साथ प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने वाले हैं.

5. जर्मन शहर आन्सबाख के हमलावर के फोन से मिली जानकारी

Deutschland Bombenanschlag in Ansbach
तस्वीर: picture-alliance/dpa/D. Karmann

बवेरिया के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि जर्मन शहर आन्सबाख में हुए बम विस्फोट के बारे में कुछ नई बातें पता चली हैं. 27 साल के सीरियाई हमलावर के साथ कुछ और लोगों के मिले होने का संदेह है. यह जानकारी उसके फोन रिकॉर्ड से मिली है. हमलावर एक सीरियाई युवा था जिसके शरण का आवेदन रद्द हो चुका था.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट-

#videobig#